Basti News: 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में यूपी के बस्ती को प्रथम स्थान

लोक नृत्य में छा गये बस्ती के स्काउट गाइड कलाकार

Basti News: 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में यूपी के बस्ती को प्रथम स्थान
basti news (3)

बस्ती . 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के स्काउट गाइडों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढाया है. यह आयोजन राजस्थान के रोहट में आयोजित हुआ जिसमें देश, विदेश के स्काउट गाइडों ने अपनी दक्षता का परिचय दिया.

यह जानकारी देते हुये नृत्य धाम के नृत्य गुरू मास्टर शिव ने बताया कि उनके लिये यह प्रसन्नता का क्षण है. बस्ती के स्काउट गाइडों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रशिक्षण का दायित्व उन्हें सौंपा गया था. डेढ माह के कठिन प्रशिक्षण में जनपद के स्काउट गाइडों ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित हजारों अतिथियों का दिल जीत लिया.

बताया कि लोक नृत्य में आंशी ने राधा, शालिनी ने कृष्ण की भूमिका निभायी. लोकनृत्य में ग्वाल बाल और गोपियों के रूप में आदित्य, ऋतिक, रत्नेश, प्रमोद, जिशान खान, राम दयाल, महेन्द्र, राज, आकाश, शुभम, रणविजय, विकास, दीप शिखा, जैनम, श्रेया, नैन्सी, महिमा, प्रिया, खुशी, रीतू, गायत्री, मुस्कान, सृष्टि, गरिमा आदि ने प्रस्तुति दी. बताया कि स्काउट गाइड कलाकारों के बस्ती पहुंचने पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत किया गया. 

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti