पूर्व सैनिकों ने लगाया खनन विभाग की नियुक्ति में मनमानी का आरोप
डीएम सौम्या अग्रवाल से जांच की मांग
बस्ती. सेवा निवृत्त सैनिकों ने खनन विभाग में हुई नियुक्ति में मनमानी का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुये दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है.
जिलाधिकारी को भेजे रजिस्टर्ड शिकायती पत्र में सेवा निवृत्त सैनिक रोवा- गोवा निवासी वीरेन्द्र कुमार पाल, कपरी खुर्द निवासी रामनरायन त्रिपाठी एवं बगियापार निवासी जय सिंह ने कहा है कि खनन विभाग द्वारा 3 पद हेतु आवेदन जिलाधिकारी कार्यालय से विज्ञापन संख्या 343 (1) के तहत प्रकाशित कराया गया था. खनन सहायक सचक जांच दल द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती हेतु सैनिक कल्याण बोर्ड से सूची मांगी गई थी. सैनिक कल्याण बोर्ड ने बिना कोई मानक निर्धारित किये मनमाने तरीके से चहेते की सूची खनन विभाग को भेज दिया. इस सम्बन्ध में जब जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से पूंछा गया तो वे इसका समुचित उत्तर नहीं दे पाये.
पूर्व सैनिकों ने मांग किया है कि नियुक्ति प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच करा लिया जाय.