यूपी में बस्ती के इन इलाकों में तीन दिन के लिए बिजली सप्लाई होगी ठप, सिर्फ इतने घंटे आएगी लाइट
UP Bijli News

Basti News: उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती जिले में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से कहा गया है कि "रंजीत चौराहा फीडर से जुड़े हुए कुछ इलाकों में 14 सितंबर से 17 सितंबर तक चार घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी." यूपीपीसीएल के प्रमुख अधिकारियों की तरफ से विद्युत उपभोक्ताओं से रिक्वेस्ट किया गया है कि बिजली सप्लाई बंद होने के समय को नजर में रखते हुए पानी भरने से लेकर मोबाइल चार्ज करने जैसे सभी कार्यों को संपन्न कर लें, जिससे किसी भी तरीके का कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो सके.
बिजली की सप्लाई इसलिए बंद की जा रही है क्योंकि जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा. यूपीपीसीएल के अधिकारियों द्वारा इस विषय पर बताया गया है कि "बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र मालवीय रोड से पोषित 11 केवी रंजीत चौराहा फीडर से जुड़े इलाकों में 14 सितंबर से 17 सितंबर तक सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 3:00 तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी. इस समय के बीच आरडीएसएस की तरफ से जर्जर तारों को बदलकर एबी केबल लगाने का काम करवाया जाएगा."
कर लें ये काम...
बिजली की सप्लाई रंजीत चौराहा फीडर से जुड़े इलाकों में बंद रहेगी, इसके अंतर्गत मंगला महाकाली, मंगला कॉलोनी, आइसीआइसीआइ बैंक, महाराजा होटल, वी-मार्ट, कल्याण ज्वेलर्स की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि "जर्जर तारों के बदलने का कार्य समाप्त होने के पश्चात बिजली की सप्लाई पूरी कर दी जाएगी. विद्युत उपभोक्ताओं से रिक्वेस्ट है कि बिजली की कटौती के समय से पूर्व पानी भरने से लेकर मोबाइल चार्ज करने तक सारे कार्य समाप्त कर लें."