Basti News: डॉ. राम नरेश अध्यक्ष, डॉ. रामलाल मंत्री बने
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ के अधिवेशन में मुद्दों पर विमर्श
बस्ती . मंगलवार को राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ जनपद शाखा बस्ती का अधिवेशन एवं पदाधिकारियों का चुनाव मालवीय रोड स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में सम्पन्न हुआ. चुनाव अधिकारी डॉ. राम प्रकाश सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुये चुनाव में डॉ. राम नरेश तिवारी अध्यक्ष, डॉ. रामलाल तिवारी मंत्री चुने गये और सर्व सम्मत से राना दिनेश प्रताप सिंह को संरक्षक घोषित किया गया. शेष पदाधिकारियों का मनोनयन बाद में किया जायेगा.
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री डॉ. रविन्द्र प्रसाद शुक्ल ने एक स्वर से एकजुटता पर जोर देते हुये कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चल रहे संघर्ष में हर स्तर पर योगदान करना है. कहा कि विभागीय स्तर पर जो प्रकरण शासन स्तर पर लम्बित हैं उनका प्रभावी निस्तारण किया जायेगा. कहा कि एक माह के भीतर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी.
इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने डॉ. राम प्रकाश सिंह को मण्डलीय सचिव पद से पदोन्नत कर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सूर्यनाथ सिंह को मण्डलीय संगठन सचिव का दायित्व सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त चीफ फार्मासिस्ट डॉ. गंगा प्रसाद यादव ने किया.
अधिवेशन और चुनाव में प्रान्तीय आय-व्यय निरीक्षक डॉ. राम मनोहर दूबे, पूर्व संरक्षक एवं मंत्री डॉ. दिनेश चन्द्र पाण्डेय, डॉ. रत्नेश कुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जयनाथ सिंह, डॉ. श्रीकान्त चतुर्वेदी, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. देव नरायन प्रजापति, डॉ. विजय प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल, डॉ. दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.