Basti News: भाजपा के सदस्यता अभियान में दिखा उत्साह

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया. शहर के जिला अस्पताल चैराहे पर आयोजित कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित सरोज मिश्र ने किया. कैंप की अध्यक्षता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पूर्व भाजपा अध्यक्ष पवन कसौधन तथा ब्लाक प्रमुख साऊंघाट अभिषेक कुमार मौजूद रहे. शिविर में व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा प्रदेश मंत्री इमरान हुसैन सहित 521 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि श्रीमान नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रवादी नीतियों एवं कार्यक्रमों से प्रभावित होकर मतदाता भारतीय जनता पार्टी को पुनः एक बार उत्तर प्रदेश की सत्ता सौंपने को तैयार है. यही कारण है कि सर्व समाज तेजी के साथ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां मुद्दा विहीन हो गई है ऐसे में नौजवानों की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
पूर्व भाजपा अध्यक्ष पवन कसौधान, पंडित सरोज मिश्र एवं प्रमोद पांडेय ने विशाल सदस्यता कैंप की सराहना करते हुए सभी नवागत पार्टी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आप अभी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी ऊर्जा लगाएं. उन्होंने सात दिसंबर को गोरखपुर आ रहे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील किया.
कार्यक्रम में एनसीडीए के अध्यक्ष राजेश सिंह,व्यापार के जिला अध्यक्ष परमात्मा मधेशिया, मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह प्रधान संघ बहादुरपुर के अध्यक्ष अरविंद सिंह, चंद्रमणि मिश्रा, कपिंद्र प्रताप सिंह, चित्रांश क्लब अध्यक्ष शतेंद्र श्रीवास्तव, व्यापार मण्डल प्रांतीय मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव,समाजसेवी अपूर्व शुक्ला,राम गोपाल कासौधन, आशीष सिंह, संतजी मिश्रा, अमन गुप्ता, भूपेंद्र दुबे, आनन्द सिंह, अर्जुन यादव, प्रभाकर चैरसिया, सरवर हुसैन,भोलू खान, आलोक चैरसिया,सरबजीत उपाध्याय, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे .