बस्ती में जमीन कारोबारी, प्लॉटिंग करने वालों के लिए बुरी खबर, BDA ने लिया बड़ा एक्शन, हो सकती है बड़ी कार्रवाई
Basti News

बता दें बस्ती में बीते कुछ सालों से भू माफियाओं ने मनमानी शुरू कर दी है. किसानों से जमीनें खरीद कर उस पर प्लॉटिंग की जा रही है. 12 से 15 फीट का रास्ता देकर भूखंड तैयार हो रहे हैं. बीडीए ने इसे 20 फीट करने का मानक तय कर दिया है. बस्ती में जमीन का कारोबार अब शहर से चार-पांच किमी बढ़ गया है.
अब क्या करेंगे भूमाफिया?
अब जब मास्टर प्लान 2031 लागू हुआ तो बीडीए का परिक्षेत्र 51 किलोमीटर से 151 वर्ग किमी हो गया है.नई योजना के अनुसार हर प्लॉट के ब्लॉक में 30 फीट चौड़ा रास्ता, नाली, बिजली के खंभे के लिए जगह छोड़नी होगी. इसके अलावा जमीन का कुछ हिस्सा पार्क के लिए छोड़ा जाएगा.
Read Below Advertisement
बीडीए के मानचित्र में जमीन अगर ग्रीन जोन, एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है तो उस पर प्लाटिंग नहीं की जा सकती है. सिर्फ आवासीय क्षेत्र में ही प्लॉटिंग हो सकती है.इसका लेआउट बीडीए पास करेगा. अब भूमाफिय इस नियम के चलते फंस गए हैं.