Basti Nagar Palika Result 2023: बस्ती में भले अध्यक्ष पद हार गई बीजेपी लेकिन इन 11 लोगों ने बचाई पार्टी की लाज, जानें- कैसे?

Basti Nagar Palika Result 2023: बस्ती में भले अध्यक्ष पद हार गई बीजेपी लेकिन इन 11 लोगों ने बचाई पार्टी की लाज, जानें- कैसे?
BJP
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी इस बार अध्यक्ष पद के लिए हैट्रिक लगाने से चूक गई. साल 2012 में अशोक कुमार गुप्ता, फिर रूपम मिश्रा के बाद पार्टी को उम्मीद थी कि इस बार सीमा खरे चुनाव जीतेंगी लेकिन परिणाम निराशाजनक रहा. हालांकि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव भले ही हार गई हो लेकिन 11 वार्ड्स में उसके सभासदों ने जीत दर्ज की है. 
 
बता दें मालीटोला से दिनेश कुमार, कंपनी बाग से कृष्ण कुमार पांडेय, बैरिहवा से प्रफुल्ल, आवास विकास से परमेश्वर शुक्ला उर्फ पप्पू, पठान टोला से निर्मला देवी, रौता पार से मंजू, तुरकहिया से मो. इद्रीश, गड़गोड़िया से पंकज कुमार चौधरी, मिश्रौलिया से राजन कुमार, सुर्ती हट्टा से रविन्द्र कुमार, पिकौर शिव गुलाम से  विद्यावती देवी ने जीत दर्ज की है.
 
वहीं सपा की बात करें रामेश्वरपुरी से गौतम, इटौलिया से रुकइया खातून, चिकवा टोला से ममता, महरीखांवा से निर्मला और पुराना डाकखाना से सर्वेश यादव ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा निर्दलियों में बेलवाडाड़ी से जगदीप, पिकौरा बख्श से रमेश कुमार, विशुपुरवा से अय्यूब, ओरी जोत से कृष्ण कुमार , मुरलीजोत से रोली , पिकौरा दत्तू राय से बैजंती सिंह, कटार से शाहजहां और पांडेय बाजार से कलावती ने जीत दर्ज की है.
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti