Basti Nagar Palika Voting Highlights: बस्ती नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 50% से ऊपर हुआ मतदान, बीजेपी नेता धरने पर बैठे

UP Nikay Chunav Highlights: बस्ती में मतदान संपन्न
Basti Nagar Palika News: बभनान में सबसे ज्यादा 67.33% वोटिंग
Basti News Live: मतदान के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद

Basti Nagar Palika Voting Highlights: बस्ती नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 50% से ऊपर हुआ मतदान, बीजेपी नेता धरने पर बैठे
basti nagar palika chunav 2023 LIVE UPDATES

UP Nikay chunav 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में गुरुवार को यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत मतदान खत्म हो गया है . इस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, बसपा समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.

बस्ती में नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के अलावा नगर पंचायतों के अध्यक्ष और वार्ड मेंबर्स के लिए मतदान हुए.. नगर पालिका अध्यक्ष पद की बात करें तो बस्ती से समाजवादी पार्टी ने नेहा वर्मा, भाजपा ने सीमा खरे , AAP ने विनीता को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी से बागी आशीष शुक्ला की पत्नी नेहा शुक्ला भी चुनाव मैदान में हैं.

यहां पढ़ें बस्ती नगर पालिका चुनाव के लाइव अपडेट्स

  • सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा और उनके पति अंकुर वर्मा ने बेगम खैर स्कूल में बने बूथ में मतदान किया.
  • निर्दल प्रत्याशी नेहा शुक्ला ने पति अशीष शुक्ला के साथ मतदान किया.
  • बस्ती में सुबह 9 बजे तक 8.94% मतदान हुआ है.
  • नगर पालिका परिषद बस्ती के लिए सुबह 9 बजे तक 7.48%, बनकटी नगर पंचायत में 9.64%, नगर पंचायत नगर में 4.56, गणेशपुर में 13.43%, गायघाट में 13.62%, मुंडेरवा में 9.24, बभनान में 13.13% हर्रैया में 11.04 %, कप्तानगंज में 10.80 %, रुधौली में 8.4 % मतदान हो चुका है.
  • तहसील स्तर पर बात करें बस्ती सदर तहसील में 9 बजे तक 8.34 % हर्रैय तहसील में 11.61 % मतदान हुआ है. 

  • बीजेपी के हरैया विधायक अजय सिंह और सपा प्रत्याशी के बीच झड़प. विधायक और सपा प्रत्याशी के झड़प का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल. हरैया नगर पंचायत के सपा प्रत्याशी कौशलेंद्र प्रताप सिंह से जमकर हो रही झड़प. नगर पंचायत क्षेत्र में विधायक अजय सिंह के बैठे होने पर भड़के सपा प्रत्याशी. वोटरों को लुभाने और वोटिंग को प्रभावित करने का सपा प्रत्याशी लगा रहे आरोप.

  • विधायक का चुनाव क्षेत्र में मौजूदगी से नोकझोंक पर उतारू हुए सपा प्रत्याशी . विधायक के भाई ब्लॉक प्रमुख केके सिंह से भी सपा प्रत्याशी की हुई झड़प. विधायक और सपा प्रत्याशी के बीच झड़प के समय प्रशासन बना मूकदर्शक  बस्ती जिले के नगर पंचायत हरैया में नगर निकाय चुनाव मतदान का मामला.
  • बस्ती में दोपहर 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद बस्ती में 11 बजे तक 16%, नगर पंचायत बनकटी में 20, नगर में 16, गणेशपुर में 24, गायघाट में 30, मुंडेरवा में 24, बभनान में 29, हर्रैया में 24 , कप्तानगंज में 24 और रुधौली में 26 % वोटिंग हुई है.
  • Read Below Advertisement

    हर्रैया नगर पंचायत में मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और हर्रैया से विधायक अजय सिंह कथित तौर पर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं.

  • इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि अजय सिंह एक बूथ के पास स्थित दुकान पर बैठकर रुपये भी बांट रहे हैं. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में एक देखा जा सकता है कि पुलिस भी बीच बचाव करने आई.

1 बजे तक बस्ती में 33.05% मतदान

  • बस्ती में गुरुवार को 1 बजे तक नगर पालिका परिषद बस्ती में 27.17%, बनकटी में 35.63 % मतदान, नगर पंचायत नगर में 28.33% मतदान, गणेशपुर में 34.35% मतदान, गायघाट में 47.59% मतदान, मुंडेरवा में 35.70% मतदान, बभनान में 45.82 % मतदान, हर्रैया में 39.14 % मतदान, कप्तानगंज में 38.53 % मतदान और रुधौली में 40.40 % मतदान हो चुका है.
  • तहसील के स्तर पर बात करें बस्ती सदर में 30.42   % मतदान , हर्रैया तहसील में 41.01  % मतदान और रुधौली में 40.40  % मतदान हो चुका है. 
  • 3 बजे तक बस्ती जनपद में एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतो में पड़े कुल 118741 वोट। 42.21% रहा कुल मतदान.

  • बभनान नगर पंचायत के बीजेपी प्रत्याशी प्रबल मलानी को पुलिस ने खदेड़ा. बीजेपी प्रत्याशी बूथ के अंदर हो रही गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंचे थे . बभनान पुलिस चौकी के दरोगा ने बीजेपी प्रत्याशी को धक्का देकर भगाया. मिली जानकारी के अनुसार प्रबल मलानी कई फर्जी वोट पड़ने के बाद वोटरों को शिकायत पर पहुंचे थे . बीजेपी उम्मीदवार और मतदान अधिकारी के बीच जमकर नोकझों हुई . पूरा मामला बभनान नगर पंचायत के भटहा जंगल मतदान केंद्र का है 
  • बस्ती में शाम 5 बजे तक कुल 52.59 फीसदी वोटिंग हुई. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद बस्ती के लिए 42.75 फीसदी, नगर पंचायत बनकटी में 63.65 फीसदी, नगर में 48.17 फीसदी, गणेशपुर में 58.8 फीसदी, गायघाट में 65.3 फीसदी, मुंडेरवा में 59.7 फीसदी, बभनान में 67.33 फीसदी, हर्रैया में 62.7 फीसदी, कप्तानगंज में 57.24 फीसदी और रुधौली में 62.88 फीसदी मतदान हुआ है.

basti nagar palika voting percentage 2023

बस्ती नगर पालिका के अलावा, मुंडेरवा नगर पंचायत, बभनान बाजार नगर पंचायत, बनकटी नगर पंचायत, हर्रैया नगर पंचायत, कप्तानगंज नगर पंचायत, नगर बाजार नगर पंचायत,रुधौली नगर पंचायत, गायघाट नगर पंचायत, गणेशपुर नगर पंचायत में नगर पंचायतों के अध्यक्ष और वार्डमेंबर्स के लिए चुनाव होगा. 

बस्ती जनपद में नगर निकाय चुनाव में इस बार 153 वार्डों से कुल 5,338 मतदाता पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करने जा रहे हैं. नगर पालिका परिषद बस्ती के 25 वार्डों में कुल 119990 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 64209 पुरुष और 55781 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं नगर पंचायत बनकटी में कुल 20,490 मतदाता हैं, जिसमें 10577 पुरुष व 9913 महिला मतदाता शामिल हैं. नगर पंचायत नगर बाजार के 15 वार्डों में 23390 मतदाता बनाए गए हैं, जिसमें 12028 पुरुष मतदाता और 10362 महिला मतदाता हैं.

basti nagar palika chunav 2023 11
 
नगर पंचायत गनेशपुर के 15 वार्डो में कुल 18940 मतदाता हैं जिसमें 9627 पुरुष और 9313 महिला मतदाता हैं. नगर पंचायत गायघाट के 10 वार्डों में 4911 पुरुष और 4300 महिला मतदाता, नगर पंचायत मुंडेरवा के 15 वार्डों में 9749 पुरुष और 8708 महिला मतदाता शामिल हैं. नगर पंचायत बभनान के 14 वार्डो में 8520 पुरुष और 7525 महिला मतदाता हैं. नगर पंचायत हरैया के 14 वार्डो में 8521 पुरुष और 7463 महिला मतदाता हैं.

basti nagar palika chunav 2023 12

नगर पंचायत कप्तानगंज के 15 वार्डों में 10065 पुरुष और 9094 महिला मतदाता हैं. नगर पंचायत रूधौली के 15 वार्डो में 10422 पुरुष और 9369 महिला मतदाता शामिल हैं.

On

ताजा खबरें

कम सैलरी में निवेश से बनाए 2 करोड़ का भविष्य: शुरू करें अब ही
गोरखपुर समेत इन जिलो के लोग परेशान, वाराणसी लखनऊ जाने वाली ट्रेन रद्द
पंत ने किया एलएसजी को बर्बाद, संजीव गोयनका का खून खोलाया
यूपी के इस रेलवे स्टेशन को भी मिलेगी वंदे भारत! बनेगा सर्विस सेंटर
पहलगाम हमले के बाद पाक क्रिकेटर्स की बेशर्मी, सोशल मीडिया पर भारत को बनाया निशाना
सिर्फ 12 रन में रोहित शर्मा ने बनाया विराट कोहली जैसा रिकॉर्ड, आईपीएल में रचा नया इतिहास!
यूपी के इन 500 से भी ज्यादे गाँव को मिलेगा रफ्तार, जल्द शुरू होगा रूट
यूपी के इस स्टेशन पर अब ट्रेनों का नहीं होगा ठहराव!
यूपी के यह स्टेशन होगा जंक्शन! इन रूट पर बनेगी नई रेल लाइन
यूपी में इस बस स्टैंड का होगा निर्माण, अगले इतने सालों के लिए होने जा रहा बंद