Basti Nagar Palika को मिला नया अध्यक्ष, नेहा वर्मा ने मारी बाजी, बीजेपी हैट्रिक से चूकी
Neha Vema ने BJP की सीमा खरे को हराया
सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने 11212 मतों से मिली जी. निकाय चुनाव से पहले अंकुर वर्मा ने कांग्रेस सपा का दामन छोड़ थामा थाा. इस सीट पर सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी . समाजवादी पार्टी की नेहा वर्मा ने बीजेपी की सीमा खरे को करारी मात दी.
वहीं सपा नेता अंकुर वर्मा ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा- 'आप सभी साथियों से निवेदन है धैर्यता एवं शांति बनाए रखें.'
इसके अलावा हर्रैया नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसी के साथ जिले में सपा का खाता खुल गया है. सपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह राजू ने बीजेपी प्रत्याशी नंदलाल को मात दी है.
नगर पंचायत हरैया पर सपा का फिर कब्जा हो गया है. 15 साल से सपा का कब्जा था. फिर चौथी बार सपा ने की ऐतिहासिक जीतदर्ज की. बीजेपी के प्रत्याशी नन्दलाल गुप्ता को सपा के कौशलेंद्र कुमार सिह ने 1139 मतो से हराया. भाजपा प्रत्याशी नन्दलाल को 3346 वोट मिले वहीं सपा प्रत्याशी कौशेलंद्र कुमार सिह ने 4483 मत हासिल किये.
गणेशपुर में भारतीय जनता पार्टी की सोनमती चौधरी ने ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा को धूल चटा दी. इसके अलावा उनके दांव के आगे सपा की भी एक न चली.
गणेशपुर नगर पंचायत से सोनमती चौधरी ने जीत दर्ज की. पूर्व विधायक दयाराम चौधरी की पत्नी सोनमती ने 806 वोट से निर्दलीय प्रत्यासी अफसाना खातून को हराया. जहां बीजेपी 3504,सपा 2388,निर्दल गदा 2696,सुभासपा 2160 को मिला.
इसके साथ ही बस्ती के बभनान बाजार नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी का किला ढह गया. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के आकांक्षा प्रबल मलानि ने हराया.
इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी को 2439 सपा प्रत्याशी को 1378 व बसपा प्रत्याशी को 1112 मिले हैं बभनान नगर पंचायत के 5वाँ राउंड में भाजपा 6057,सपा 4528,भाजपा प्रत्याशी ने 1529 मत से आगे रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है