Basti Nagar Palika Election: बस्ती नगर पालिका के 24 वार्ड्स में बीजेपी ने इन नेताओं को दिया मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका चुनाव के लिए सभासदों की सूची जारी की है. इसमें 24 वार्ड्स के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने नरहरिया से उर्मिला देवी, मिश्रौलिया से राजन ठाकुर, मुरलीजोत से प्रांजल श्रीवास्तव, पाण्डेय बाजार से इन्द्रावती देवी और पिकौरा शिव गुलाम से विद्यावती सोनकर को प्रत्याशी बनाया है.
वहीं चिकवा टोला से सुशीला कन्नौजिया, सुर्तिहट्टा से रिवंद्र कुमार पासवान, तुरकहिया से मुहम्मद इद्रीश, विशुनपुरवा से सत्यपाल सिंह, माली टोला से दिनेश गु्प्ता को प्रत्याशी घोषित किया है.
बीजेपी ने पठान टोला से निर्मला देवी, रौतापार से मंजू श्रीवास्तव, महरीखांवा से पूनम शुक्ला, गणगोड़िया से पंकज चौधरी, कंपनी बाग से कृष्ण कुमार पांडेय और पुराना डाकखाना से विपिन राय को प्रत्याशी बनाया है.
इसके साथ ही बेलवाडाड़ी से राम प्रकाश श्रीवास्तव, इटैलिया से विजय लक्ष्मी, रामेश्वरपुरी से बागीश सिंह, बैरिहवा से प्रफुल्ल श्रीवास्तव, आवास विकास से परमेश्वर शुक्ल पप्पू, कटरा से विष्णु शंकर वर्मा और पिकौरा बख्श से सिद्धांत मिश्रा को कैंडिडेट बनाया गया है.