पहले भद्रेश्वरनाथ मंदिर में की शादी, फिर तीन साल तक करता रहा यौन शोषण, अब मामला हुआ दर्ज

पहले भद्रेश्वरनाथ मंदिर में की शादी, फिर तीन साल तक करता रहा यौन शोषण, अब मामला हुआ दर्ज
David Von Diemar Jm6y2nhsatk Unsplash1

संवाददाता- बस्ती (भाब Basti News) . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित बस्ती (Basti) में एक युवती को बहलाफुसलाकर उससे शादी करने और फिर यौन शोषण का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार एक युवती से बस्ती स्थित भद्रेश्वरनाथ मंदिर में प्रेम विवाह रचाने वाला तीन साल तक पति बन उसके साथ रहा.

अब युवती का आरोप है कि वह युवक तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. कोर्ट में शादी कर ससुराल ले जाने की मांग पर टालमटोल करने लगा. ससुराल पहुंचकर आपबीती बताई तो उसे मारपीट कर भगा दिया गया. युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पीड़िता का दावा भद्रेश्वरनाथ मंदिर में की शादी

गोंडा (Gonda news) के खोड़ारे थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय पीड़िता ने दावा किया कि वह पढ़ाई के सिलसिले में बस्ती शहर में रहती थी. करीब तीन वर्ष पूर्व पढ़ाई के दौरान अंबेडकरनगर (Ambedkar nagar) के अकबरपुर (Akbar pur news) का रहने वाले रवि उर्फ जगदम्बा के साथ उसकी दोस्ती हो गई. रवि भी बस्ती शहर के एक मुहल्ले में रह रहा था. दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और बस्ती के भद्रेश्वरनाथ मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद रवि उसे अपने घर नहीं ले गया.

यह भी पढ़ें: यूपी की यूनिवर्सिटी पर सरकारी जमीन कब्जे का आरोप, 28 लाख जुर्माना – बुलडोज़र की तैयारी

वह शहर में किराए के कमरे में रहने के दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. लंबा समय बीतने के बाद युवती ने कोर्ट मैरिज कर उसे ससुराल ले जाने की जिद की तो कोई न कोई बहाना बना उसे टालता रहा. इससे परेशान होकर वह एक दिन अकबरपुर स्थित रवि के घर जा पहुंची और सारी बात घरवालों को बता दी. इसके बाद रवि के भाई और अन्य उसके साथ मारपीट किया.

यह भी पढ़ें: बस्ती: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डायट सभागार में शिक्षकों का सम्मान

पुलिस ने IPC की धारा 493/323/504/506  के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 19 रूट्स पर दौड़ेंगी प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बुलंद की आवाज, महिलाओं ने कहा- मोदी सरकार ने बिगाड़ा हमारा बजट

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti