ई-पाठशाला फेज 4 में ऑनलाइन शिक्षा से बच्चे सीखेंगे- आशीष श्रीवास्तव
.jpg)
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में विकास क्षेत्र दुबौलिया ,रामनगर तथा कुदरहा के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक,शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के साथ एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा ई मेंटरिंग की गई जिसमें ई पाठशाला फेज फोर के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, ई पाठशाला की यह श्रृंखला मुख्य रूप से पांच घटकों को शामिल करती है पढ़ाई के लिए सामग्री, अध्यापक अभिभावक का जुड़ाव समुदाय को जोड़ना और सहयोग कैसे लेना है , प्रेरणा साथी का चयन कैसे करना है इस पर भी चर्चा की गई और उनका रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाए, प्रेरणा लक्ष्य आप दीक्षा एप्स रीड अलांग एप् की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया.
कहा कि दूरदर्शन पर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम जो प्रतिदिन 9:00 से 1:00 तक कक्षा और विषयवार प्रसारित होता है को अभिभावकों के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करके उन्हें प्रेरित करना जिससे बच्चे उस समय उन सभी कार्यक्रमों से शैक्षिक लाभ प्राप्त कर सकें तथा रविवार को सुबह 10:00 बजे व्हाट्सएप ग्रुप में कक्षा एक से कक्षा 8 तक की सामग्री सोमवार बुधवार और शुक्रवार को प्रेषित करने के लिए प्राप्त होगी और प्रत्येक रविवार का एक विशेष साप्ताहिक टेस्ट के लिए होगा इसके लिए अधिक से अधिक बच्चों को कैसे जोड़ा जाए पर भी चर्चा की गई इस गूगल मीट के अंत में जुड़े हुए समस्त अध्यापकों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनका शंका समाधान किया गया.
Read Below Advertisement
-(1).png)
कुलदीप सिंह जिला स्काउट मास्टर,राज कुमार बरनवाल एआरपी,रवि शंकर एआरपी,घनश्याम पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार,विजय गिरी, स्वदेश कुमार,एकता सिंह,रेनू वर्मा,ज्योति शुक्ला,मालती सिंह,दिनेश जी शुक्ल,प्रिया यादव,मंजूषा,अवनीश कुमार, विपिन कुमार,अरविंद कुमार,रविकांत,प्रतिभा पांडेय,विजय कुमार,सोनू कुमार,अनिल तिवारी, राघवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र, महेन्द्र लाल श्रीवास्तव, समर बहादुर मौर्य,दिनेश कुमार,अपर्णा चौधरी,मायाराम,दिलीप गुप्ता,मूल शंकर सहित कुल 82 अध्यापक गूगल मीट में जुड़ कर अपना विचार साझा किये.