बस्ती के दो गांवों पर चोरों का धावा, तीन घरों से लूटे लाखों के जेवर और नकदी
रात करीब एक बजे छत पर खटपट की आवाज सुनकर जब वह ऊपर पहुंची तो चोर छत से कूदकर फरार हो गए. कमरे में जाकर देखा तो बेड बाक्स, आलमारी व एक बड़ा बाक्स खुला हुआ था और समान बिखरे पड़े थे. देखने पर पता चला कि आलमारी में रखा एक सोने का हार, दो अंगूठी, सीकड़, एक जोड़ी झुमकी, मांग टीका, एक जोड़ी पाजेब, चांदी का दो कमरबंद, दो जोड़ी पायल, एक चांदी की फोफी सहित अन्य जेवरात गायब मिले.
दूसी ओक, परशुरामपुर थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव में घर के मुख्य दरवाजे के रास्ते घुसे चोरों ने शिवपूजन वर्मा के घर से जेवर व नकदी चुरा लिया. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के साथ घर के दरवाजे पर कुंडी लगाकर बाहर सोये हुए थे. खटपट की आवाज सुनकर उनकी नींद टूटी तो देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला है. अंदर पहुंचे तो देखा समान बिखरे पड़े हैं.
यह भी पढ़ें: UP में मौसम बदलेगा: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दीचेक करने पर पता चला कि संदूक में रखा 10 हजार रुपये, सोने का एक लाकेट व चांदी का एक पायल गायब था. चोरों ने इमिलिया में ही शिवपूजन के घर के बगल स्थित हंसराज वर्मा के घर चोरी का प्रयास किया. खटपट की आवाज सुनकर घर के लोग जग गए और चोर बिना घटना को अंजाम दिए ही भाग निकले. हंसराज ने बताया घर के पीछे लगी एक जाली को चोरों ने उखाड़ दिया. दूसरे को उखाड़ने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव से पहले बड़ा खुलासा! इस जिले के 4 ब्लॉकों की वोटर लिस्ट में 6660 फर्जी मतदाता
ताजा खबरें
About The Author
