बस्ती के दो गांवों पर चोरों का धावा, तीन घरों से लूटे लाखों के जेवर और नकदी

बस्ती के दो गांवों पर चोरों का धावा, तीन घरों से लूटे लाखों के जेवर और नकदी
basti crime news basti live

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती  छावनी और परशुरामपुर थानाक्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया. चोर गहने और नकदी लेकर भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. छावनी थानाक्षेत्र के खतमसराय गांव में मंगलवार की रात सुंदर पति खुशीराम के घर को चोरों ने निशाना बनाया. पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित महिला ने बताया कि रात में उनके पति रिश्तेदारी में गए थे. वह अपनी पुत्री अर्चना के साथ घर के बाहर सोई थीं.

रात करीब एक बजे छत पर खटपट की आवाज सुनकर जब वह ऊपर पहुंची तो चोर छत से कूदकर फरार हो गए. कमरे में जाकर देखा तो बेड बाक्स, आलमारी व एक बड़ा बाक्स खुला हुआ था और समान बिखरे पड़े थे. देखने पर पता चला कि आलमारी में रखा एक सोने का हार, दो अंगूठी, सीकड़, एक जोड़ी झुमकी, मांग टीका, एक जोड़ी पाजेब, चांदी का दो कमरबंद, दो जोड़ी पायल, एक चांदी की फोफी सहित अन्य जेवरात गायब मिले. 

दूसी ओक, परशुरामपुर थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव में घर के मुख्य दरवाजे के रास्ते घुसे चोरों ने शिवपूजन वर्मा के घर से जेवर व नकदी चुरा लिया. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के साथ घर के दरवाजे पर कुंडी लगाकर बाहर सोये हुए थे. खटपट की आवाज सुनकर उनकी नींद टूटी तो देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला है. अंदर पहुंचे तो देखा समान बिखरे पड़े हैं.

यूपी के इन 12 गाँव में ज़मीन ख़रीद,बिक्री पर रोक यह भी पढ़ें: यूपी के इन 12 गाँव में ज़मीन ख़रीद,बिक्री पर रोक

चेक करने पर पता चला कि संदूक में रखा 10 हजार रुपये, सोने का एक लाकेट व चांदी का एक पायल गायब था. चोरों ने इमिलिया में ही शिवपूजन के घर के बगल स्थित हंसराज वर्मा के घर चोरी का प्रयास किया. खटपट की आवाज सुनकर घर के लोग जग गए और चोर बिना घटना को अंजाम दिए ही भाग निकले. हंसराज ने बताया घर के पीछे लगी एक जाली को चोरों ने उखाड़ दिया. दूसरे को उखाड़ने का प्रयास किया गया.

10 फरवरी से कानपुर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो चालकों के लिए कड़ा नियम लागू यह भी पढ़ें: 10 फरवरी से कानपुर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो चालकों के लिए कड़ा नियम लागू

 

यमुना पर पुल निर्माण तेज़: 75% काम पूरा, 10 हजार लोगों की मुश्किलें होंगी खत्म यह भी पढ़ें: यमुना पर पुल निर्माण तेज़: 75% काम पूरा, 10 हजार लोगों की मुश्किलें होंगी खत्म

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है