Basti Crime News: बस्ती में 58 साल की महिला के पास से 22 किलो गांजा बरामद

ब्रह्मदेव पांडेय
बस्ती. (Basti News) उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में जिगिना से रविवार को 10.35 बजे गांजा विक्री करते हुये पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्रा की अगुवाई में सुमित्रा देवी और अभियुक्त अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से कुल 27 किलो गांजा बरामद किया गया. बरामदगी के आधार पर NDPS Act के बनाम सुमित्रा देवी और अमित कुमार को गिरफ्तार कर अदालत भेजा.
Advertisement
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
बताया गया कि रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अभियुक्तों को पकड़ा. इस दौरान, योगेन्द्र नाथ, मुनीन्द्र त्रिपाठी थाना , सुनील कुमार यादव ,हरिप्रकाश,सपन सिंह, त्रिदेव तिवारी और मेनका चौहान शामिल थीं.