जिला अस्पताल को शीघ्र वेंटीलेटर उपलब्ध करायेगा रोटरी क्लब

जिला अस्पताल बस्ती को भेंट किये जाने वाले वेंटीलेटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई

जिला अस्पताल को शीघ्र वेंटीलेटर उपलब्ध करायेगा रोटरी क्लब
Bhartiya Basti

बस्ती. रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के पूर्व अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि रोटरी क्लब हांगकांग द्वारा जिला अस्पताल बस्ती को भेंट किये जाने वाले वेंटीलेटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. बताया कि रोटेरियन डा. निश्चल पाण्डेय उस वेंटीलेटर को लेकर दिल्ली गये है. अति शीघ्र दूसरा नया वेंटीलेटर जिला अस्पताल को भेेंट किया जायेगा.

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रोटेरियन डा. निश्चल पाण्डेय चार्टर मेम्बर ई क्लब आफ कनेक्ट डी-3012 और डा. नीलम लगातार प्रयासरत है कि वेंटीलेटर अति शीघ्र जिला अस्पताल बस्ती को भेंट किया जायेगा जिससे मरीजों को उसका लाभ मिल सके. 

 

यह भी पढ़ें: मुण्डेरवा में अशोक धम्म विजय दशमी पर बौद्ध धम्म सम्मेलन, अहिंसा और शांति पर हुई चर्चा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti