जिला अस्पताल को शीघ्र वेंटीलेटर उपलब्ध करायेगा रोटरी क्लब
जिला अस्पताल बस्ती को भेंट किये जाने वाले वेंटीलेटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई
Leading Hindi News Website
On
![जिला अस्पताल को शीघ्र वेंटीलेटर उपलब्ध करायेगा रोटरी क्लब](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2021-05/bhartiya-basti-tv.png)
बस्ती. रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के पूर्व अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि रोटरी क्लब हांगकांग द्वारा जिला अस्पताल बस्ती को भेंट किये जाने वाले वेंटीलेटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. बताया कि रोटेरियन डा. निश्चल पाण्डेय उस वेंटीलेटर को लेकर दिल्ली गये है. अति शीघ्र दूसरा नया वेंटीलेटर जिला अस्पताल को भेेंट किया जायेगा.
On