Basti Coronavirus: गनेशपुर चौक, मिल्लत नगर समेत 9 और कंटेनमेंट जोन

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में कन्टेनमेन्ट जोन की सीमा का पुनर्निर्धारण किया गया है. सीएमओ की आख्या पर ग्राम नरियाव मुण्डेरवा, ग्राम ककरहिया, सल्टौआ, ग्राम मिल्लत नगर बेलवाडाड़ी, ग्राम गनेशपुर चौक पुरानी बस्ती, बडेवन कटरा बस्ती, ग्राम कनैलाखास बहादुरपुर, वार्ड नं0-5 मनोरमा नगर हर्रैया तथा ग्राम खम्भा रूधौली को कन्टेनमेन्ट जोन बनाकर नियमानुसार सील किया गया है.
उक्त जानकारी अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि बडेवन कटरा में दो केस मिलने पर 200 मीटर तथा शेष अन्य में 100-100 मीटर की रेडियस में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है.
वहीं जिला अस्पताल के सोल्जर वार्ड में 50 बेड का एल-2 हास्पिटल तीन दिन के भीतर तैयार करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सीएमओ को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अस्पताल में काम करने वाले डाक्टर एंव अन्य स्टाफ की शिफ्टवार डियूटी लगा दें. दवाए उपलब्ध करा दें.उन्होंने अधिकारियों के साथ सोल्जर वार्ड का निरीक्षण किया. यहां पर पहले से ही 25 बेड है. 25 अतिरिक्त बेड लगाया जायेगा.
Read Below Advertisement
कहा गया कि इसमें बेड तक आक्सीजन पहुंचाने के लिए पाईप लाईन बिछी हुयी है. कुछ काम बाकी है. उसको तीन दिन के भीतर पूरा कराने का उन्होंने निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 रोचस्पति पाण्डेय, डाॅ0 रामप्रकाश, डाॅ0 फखरेयार हुसैन आधि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में कोरोना मरीजों के लिए एक और अस्पताल हो रहा तैयार
खबरों से अपडेट रहने के लिए आप Bhartiya Basti से Whatsapp से भी जुड़ सकते हैं- https://chat.whatsapp.com/EZdHDnqtH4B0ALvJ3CAAAm
वहीं जिले में कथित तौर पर कोविड अस्पतालों पर पैसा लेकर इलाज किये जा रहे दावों के बीच जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी सेवाओं में इलाज मुफ्त हो रहा है.
एक बयान जारी कर डीएम ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 के संक्रमित मरीजो का कोविड-19 के ओपेक कैली अस्पताल, जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली, जयराम उपाध्याय बालिका महाविद्यालय पड़रीबाबू, परसरामपुर तथा सीएचसी मुण्डेरवा, अस्पतालों में निःशुल्क ईलाज कराया जा रहा है. भर्ती होने, ईलाज एंव खान-पान के लिए कोई धनराशि मरीज को नहीं देना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की सूचना गलत है कि कोविड-19 के संक्रमित मरीजो को किसी प्रकार की अनुदान, धनराशि शासन द्वारा दी जायेगी. इस प्रकार की शासन की न तो कोई नीति है और न ही कोई नियम. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि इस प्रकार के भ्रम में न आये तथा इस प्रकार की किसी अफवाह पर ध्यान न दें.
यह भी पढ़ें: बस्ती में कोरोना का इलाज हो रहा है मुफ्त, पैसा मांगने के दावे सिर्फ अफवाह- DM Basti