बस्ती कोरोना वायरस: कलवारी के सेमरा चिगन समेत दो नये कंटेनमेंट जोन

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कोरोना वायरस (Basti Coronavirus) के फैलते संक्रमण के बीच 2 नये कंटेनमेंट (Basti Containment Zone)जोन बनाए गए हैं. मंडलीय सूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बस्ती स्थित पांडे बाजार – डुमरियागंड रोड बस्ती में कोरोना के 12 मामलों के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया गया. वहीं कलवारी स्थित सेमरा चिगन गांव में 1 एक केस के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. सूचना विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि दोनों कंटेनमेंट्स जोन 200 मीटर की परिधि में होंगे.
इससे पहले शनिवार को हर्रैया स्थित ग्राम बमरौली-दुबौलिया, ग्राम बड़ेबन गणेशपुर तहसील बस्ती, वार्ड नंबर 7 हर्रैया, ग्राम कौड़ीकोल बुजुर्ग हर्रैया, ग्राम करचोलिया हर्रैया, ग्राम राजाजोत कला हर्रैया, ग्राम पिनेसर हर्रैया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: Basti कंटेनमेंट्स जोन के लोग इन 11 दुकानों से मंगा सकते हैं दवा, यहां जानें फोन नंबर्स
Read Below Advertisement

वहीं जानकारी दी गई कि शहरी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन अब 100 मीटर के दायरे में बनाया जाएगा. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा भेजे गए पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए, उन्होंने बताया कि पहले कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर 250 मीटर के रेडियस में या पूरा मोहल्ला कंटेनमेंट जोन बनाए जाता था.
बताया कि एक से ज्यादा केस होने पर कंटेनमेंट जोन का दायरा 200 मीटर की परिधि का होगा तथा उसके पश्चात स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों के अनुसार बफर जोन का निर्धारण किया जाएगा.
शहरी क्षेत्र में सिंगल केस पाए जाने पर 100 मीटर की परिधि में अथवा पूरा मोहल्ला जो भी कम होगा, उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी तथा सीएमओ को उ०प्र० शासन आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: Basti Lockdown: दूध-ब्रेड की दुकानों की टाइमिंग में बदलाव, डीएम ने दी जानकारी