Basti Bus Accident News: अमहट बस हादसे के बाद ड्राइवर-कंडक्टर फरार, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला

Basti Bus Accident News: अमहट बस हादसे के बाद ड्राइवर-कंडक्टर फरार, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला
BUS ACCIDENT IN BASTI PUNE TO SIDDHARTHNAGAR BUS AMHAT

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में नगर थाना क्षेत्र के बस्ती फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अमहट पुल पर शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र (पुणे) से 90 सवारियों को भरकर डबल डेकर की बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे बस मे सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी नगर बाबू लाल, एडिशनल एस.पी.दीपेन्द्र चौधरी,सी.ओ.कलवारी आलोक प्रसाद ,घटना स्थल पर पहुँच गये और राहगीरों व स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को एन.एस.आई.के एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है.

पुलिस ने पीड़ितों के तहरीर पर बस नंबर के आधार पर अज्ञात चालक व परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है,घटना के बाद से ही चालक व परिचालक फरार हैं.

गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: दिल्ली ही नहीं, बस्ती भी चपेट में! AQI 273 के साथ शहर की हवा बनी 'ज़हर'

शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र (पुणे )से सवारियों को भरकर डबल डेकर की बस डुमरियागंज जा रही थी. वह नगर थाना क्षेत्र के नए अमहट पुल पर पहुँचे ही थे कि बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे बस मे सवार राजकुमार निवासी बसंतपुर थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर, अमीरूल्लाह निवासी सेमरा सिद्धार्थनगर, सतीश कुमार निवासी टेंगनहवा थाना गौरा बलरामपुर, हफीजुल्लाह निवासी सेमरा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर, विजय प्रताप निवासी रीवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर, सुनील कुमार निवासी कुडवा थाना गैसडी बलरामपुर, पंचम निवासी जैतापुर थाना गौरा जनपद बलरामपुर, आर.के.गोस्वामी निवासी सुल्तनवापुर थाना तौलियहवा कपिलवस्तु, राहुल पांडेय निवासी जमोहरा थाना तौलियहवा कपिलवस्तु, राम विलास निवासी हटवा जिला सिद्धार्थनगर, ताहिरा खातून पत्नी रहमतुल्लाह निवासी बेवा चौराहा थाना डुमरियागंज  जनपद सिद्धार्थनगर घायल हो गये जिनका उपचार जिला अस्पताल बस्ती मे चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: यूपी में अगले इतने दिनों के लिए होगी बारिश, देखें रिपोर्ट

वहीं छ:वर्षीय सुफियान पुत्र रहमतुल्लाह निवासी बनहरापुर थाना डुमरियागंज की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में 777 बेघर परिवारों को मिलेगा अपना पक्का घर, जानें किसे मिलेगा फायदा

थाना प्रभारी बाबू लाल ने बताया कि बस मे सवार घायल महिला ताहिरा खातून के तहरीर पर बस नंबर के आधार पर अज्ञात चालक व परिचालक के खिलाफ नशे में बस चलाने समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है, चालक व परिचालक घटना के बाद से ही फरार हो गये हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti