Basti Block Pramukh List: सब्जी बेचने वाले का बेटा 22 साल की उम्र में बना ब्लॉक प्रमुख, यहां जानें बस्ती के हर प्रमुख के बारे में

Basti Block Pramukh Chunav 2021: बी फार्मा का छात्र भी बना ब्लॉक प्रमुख

Basti Block Pramukh List: सब्जी बेचने वाले का बेटा 22 साल की उम्र में बना ब्लॉक प्रमुख, यहां जानें बस्ती के हर प्रमुख के बारे में
basti block pramukh chunav list news in hindi-1

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 14 ब्लॉक प्रमुख  (Basti Block Pramukh Chunav 2021) की सीटों पर 12 भाजपा, 1सपा और 1 निर्दल ने जीत हासिल की है. आइए हम आपको बताते हैं कि बस्ती के किस सीट पर कौन ब्लॉक प्रमुख चुना गया. साथ ही हम आपको बताएंगे कि किसका राजनीतिक जीवन कैसा है और वह कहां से चल इस मुकाम तक पहुंचा.

 राकेश श्रीवास्तव सदर के प्रमुख निर्वाचित : सदर ब्लाक से निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव शहर बेलवाड़ी मोहल्ले में रहते हैं. इन्होंने एपीएनपीजी कालेज से परास्नातक किया. वह एपीएनपीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं. 2012 में भाजयुमो के प्रदेशमंत्री और 2013 में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए थे. वर्ष 2016 में वह भाजपा के जिलामंत्री भी रहे. इनके पास 10 लाख की संपत्ति है. मकान, भूमि व वाहन भी है. इनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है.

बी फार्मा का छात्र बना साऊंघाट का प्रमुख : ग्राम पंचायत बायपोखर के पचौरा निवासी अभिषेक कुमार पुत्र राम नरेश 22 साल की उम्र में ही साऊंघाट ब्लाक के निर्विरोध प्रमुख बनने में सफल हुए. अभिषेक ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है. वर्तमान में वह बी फार्मा कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री बन राजनितिक पारी शुरू की. इनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज है.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

बुजुर्ग मेवाती बनी बनकटी की प्रमुख : विकास खंड बनकटी के देवमी निवासी 66 वर्षीय मेवाती निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुई है. यह साक्षर है. संपत्ति के नाम पर इनके पास पति हुल्लर के नाम एक बीघे कृषि योग्य भूमि व पक्का मकान है. कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि नहीं है. वर्ष 2010 में में मेवाती क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी थी. हार गईं थी. दस साल बाद 2021 में क्षेत्र पंचायत देवमी से बीडीसी पद पर निर्वाचित हुई. इनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

basti block pramukh chunav list news in hinid

सब्जी विक्रेता का बेटा बना हर्रैया का प्रमुख : र्हैया ब्लाक के निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख विकास कुमार निषाद 22 वर्ष की उम्र में ही प्रमुख पद पर आसीन हो गए. विकास की शिक्षा स्नातक तक है. इनके पास भदावल में दो कमरे का मकान है. पिता भदावल में सब्जी की दुकान चलाते हैं. अविवाहित विकास के ऊपर कोई मुकदमा नहीं दर्ज है.

बन गई निर्विरोध प्रमुख : सल्टौआ की नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख गीता देवी कक्षा आठ पास हैं. इनके पति अशोक कुमार भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. वर्ष 2015 में वह बेतौहा सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीती थीं. दूसरी बार जीत के साथ कुशल सामाजिक सेवा को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता विजयसेन सिंह के पुत्र दुष्यंत विक्रम सिंह ने प्रमुख के चुनाव में उतारा. इनके खिलाफ कोई मैदान में नहीं आया. वह निर्विरोध निर्वाचित हो गईं. इनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है.

मिथिलेश बनीं कप्तानगंज की प्रमुख : कप्तानगंज विकासखंड की निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख 38 वर्षीय मिथिलेश निषाद तेलियाडीह गांव निवासी है. इनके पति भोला निषाद बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक है . परिवार में पिछले 30 वर्षों से ग्राम प्रधानी चली आ रही है . 2015 से 20 तक यह स्वयं प्रधान के दायित्व का निर्वहन कर चुकी हैं. जबकि पहली बार क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर प्रमुख बनने में सफल हुई. स्नातक तक पढ़ाई करने वाली मिथिलेश के पास संपत्ति के नाम पर भूमि, भवन, चार पहिया वाहन सहित सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध है. वर्तमान में इनके जेठ विनोद कुमार ही गांव के प्रधान हैं.

केके सिंह विक्रमजोत से निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित : विक्रमजोत ब्लाक के निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह छावनी थाना क्षेत्र के लजघटा गांव के निवासी है . इनके छोटे भाई अजय सिंह वर्तमान में विधानसभा र्हैया के विधायक है. कृष्ण कुमार सिंह ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण किया है. बेदाग छवि है. संपत्ति के नाम पर संयुक्त परिवार में मकान,कृषि योग्य भूमि के साथ कई लग्जरी वाहन है. 2005 में वह कालानी कला क्षेत्र पंचायत से क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके है. इस बार शेरवाडीह से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बने और भाजपा से प्रमुख का चुनाव लड़े. विरोध में किसी ने नामांकन नहीं किया. निर्वरोध प्रमुख निर्वाचित सिंह के ऊपर कोई मुकदमा नही है.

यशकांत सिंह रामनगर के प्रमुख निर्वाचित : रामनगर के निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह 1986 में भारतीय जनता पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. वह पार्टी के ज़िला मंत्री और जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं. वह बस्ती विकास प्राधिकरण व जिला योजना के भी सदस्य हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में परास्नातक की डिग्री हासिल की है. उनके नाम 18 एकड़ पुस्तैनी भूमि है. किसी तरह का कोई मुकदमा नहीं है. रुधौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से कई बार टिकट की दावेदारी भी कर चुके हैं. पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए इस बार प्रमुख पद का प्रत्याशी घोषित किया गया था,जिसमें निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

शांति देवी परशुरामपुर की ब्लाक प्रमुख निर्वाचित : परशुरामपुर ब्लाक की निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख शांती देवी गौरा पांडेय गांव की निवासी है. हाईस्कूल तक की ही शिक्षा ग्रहण की है. 60 सान की उम्र में पहली बार बीडीसी का चुनाव जीतकर ब्लाक प्रमुख की कुर्सी संभालने जा रही हैं. संपत्ति के नाम पर इनके पास पक्का मकान व 25 बीघा जमीन है. इन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti