Basti Black Fungus News: बस्ती में ब्लैक फंगस से महिला की मौत , 2 और मरीज पाए गए

Black Fungus News: डरने की जरूरत नहीं, बचाव और जागरुकता से पाएंगे काबू

Basti Black Fungus News: बस्ती में ब्लैक फंगस से महिला की मौत , 2 और मरीज पाए गए
Black Fungus

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) से 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसके अलावा दो और ब्लैक फंगस के मरीज पाए गए हैं. अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. मृतक महिला ब्लैक फंगस की शिकार थी. जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा सकते में है. विभाग ने एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया है.

ब्लैक फंगस की शिकार मृतक दुर्गावती कुदरहा विकास क्षेत्र के शिवपुर गांव की रहने वाली थी. एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि मृतक महिला की हालत बिगड़ने पर स्वजन लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराए थे. वहीं पर जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. महिला कोरोना पाजिटिव भी थी. महिला की मौत रविवार को इलाज के दौरान ही हुई है. केजीएमयू से ईमेल के जरिये रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. गांव में निरोधात्मक कार्रवाई के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं. ब्लैक फंगस के दो और मरीज पाए गए हैं. इसमें एक रुधौली क्षेत्र के गाजीपुरवा गांव का 38 साल का एक युवक है. 

10 दिन पहले बुखार होने पर स्वजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां से चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देकर लखनऊ केजीएमयू के रेफर कर दिया. वहीं पर जांच में इसकी पुष्टि हुई है. युवक का इलाज चल रहा है. दूसरी मरीज 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला है. जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है. बुजुर्ग महिला का केजीएमयू में उपचार चल रहा है. ईमेल के जरिये इन दोनों ब्लैक फंगस के मरीजों की भी सूचना सीएमओ कार्यालय में पहुंच चुकी है. एसीएमओ डा.फखरेयार ने बताया कि बुजुर्ग महिला के गांव के बारे में जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. बस सावधानी बरतें और साफ-सफाई से रहें तथा भीड़ और बाजार में जानें से बचें. बचाव व जागरूकता से इस पर काबू पाया जा सकता है. गंभीर रोग से पहले से बीमार व्यक्ति काफी सतर्कता बरतें.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

कोरोना के 34 नए मामले
वहीं सोमवार को 3749 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 3715 निगेटिव जबकि 34 पाजिटिव पाए गए. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11439 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 716 हो गई है. कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को 92 मरीज स्वस्थ हुए. सीएमओ डा.अनूप कुमार के अनुसार सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 716 है जिसमें केवल 642 सक्रिय मरीज बस्ती जिले के शामिल हैं. सीएमओ ने बताया कि अब तक 10420 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. अभी भी 4252 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. कोरोना जांच के लिए अब तक चार लाख 89 हजार 686 सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें चार लाख 85 हजार 434 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें चार लाख 73 हजार 995 निगेटिव मिले हैं. सोमवार को कोरोना जांच के लिए विभिन्न स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांवों में कैंप लगाकर 4633 सैंपल लिए गए हैं. इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर भी शामिल है.

एक दिन में कुल 3833 लोगों का वैक्सीनेशन
इसके साथ ङी सोमवार को 2495 युवाओं समेत 3833 लोगों को टीका लगाया गया. टीका लगवाने वालों में युवा वर्ग की संख्या अधिक रही. 33 अस्पतालों में टीकाकरण का सत्र आयोजित हुआ. यहां बनाए गए बूथों पर 4350 लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. कोविशील्ड, को-वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. वहीं कहीं-कहीं को-वैक्सीन न लगने के कारण दूसरी डोज वाले वापस लौट गए. बताया गया कि दूसरी डोज लेने वालों के समय में बढ़ोत्तरी करने से समस्या हुई. इसके पीछे वैक्सीन की कमी बताई जा रही है. 

सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक टीकाकरण का कार्य चलता रहा. कोरोना टीकाकरण से वंचित हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर समेत कुछ सरकारी कर्मचारियों ने भी टीका लगवाया गया. इसके अलावा 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लगाया गया. 18 से 44 साल वालों को लक्ष्य के सापेक्ष 2495 को टीका लगा. कुल 3833 लोगों को टीका लगाया गया. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti