सोशल मीडिया टिप्पणी पर कार्रवाई को लेकर बस्ती में भड़के बृजेश पटेल, पुलिस पर दोहरे रवैये का आरोप
पत्रकारो के प्रश्नांें का उत्तर देते हुये चौधरी बृजेश पटेल ने कहा कि सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कोतवाली थाने में तहरीर दिया है कि सांसद रामप्रसाद, चौधरी विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के विरूद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ओम सिंह , दिव्य शंकर सिंह एवं डॉ अभिषेक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय. बृजेश पटेल ने कहा कि जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर साधारण टिप्पणी को लेकर पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया अच्छा हो कि पुलिस सांसद राम प्रसाद चौधरी, विधायक राजेन्द्र चौधरी के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध उसी प्रकार से कठोर कार्रवाई की जाय.
यह पूंछे जाने पर कि किस नेता के इशारे पर पुलिस आपका उत्पीड़न कर रही है चौधरी बृजेश पटेल ने कहा कि जांच हो तो सारा सच सामने आ जायेगा. उन्होने विशाल चौधरी के पोस्ट पर जो टिप्पणी किया था उससे अभद्र टिप्पणी ओम सिंह , दिव्य शंकर सिंह एवं डॉ अभिषेक द्वारा जनप्रतिनिधियों पर किया जा रहा है किन्तु पुलिस चुप है. पुलिस इस पर भी कड़ी कार्रवाई किया जाय. उन्होने कहा कि अन्याय, जुल्म, अत्याचार के विरूद्ध उनका संघर्ष अनवरत जारी रहेगा चाहे इसके लिये कोई भी कीमत चुकानी पड़े. कहा कि इस प्रकरण को जातीय रंग न दिया जाय. जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ ही सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव भी मौके पर कोतवाली पहुंचे था जहां हजारों कार्यकर्ता, समर्थक उपस्थित थे. पुलिस एकतरफा कार्रवाई बंद करे. प्रेस वार्ता के दौरान सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी भी उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है