Exclusive: बृजेश पटेल के आरोपों पर भारतीय बस्ती से बोले सीओ सिटी- पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में नहीं

Basti News

Exclusive: बृजेश पटेल के आरोपों पर भारतीय बस्ती से बोले सीओ सिटी- पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में नहीं
Exclusive: बृजेश पटेल के आरोपों पर भारतीय बस्ती से बोले सीओ सिटी- पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में नहीं

रविवार को सरदार सेना के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी बृजेश पटेल ने खौरहवा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उनके खिलाफ जानबूझकर सुनियोजित साजिश की जा रही है और सीओ सिटी किसी राजनीतिक दबाव में उन्हें जेल भेजना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया है, जबकि जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. यदि पुलिस का रवैया नहीं बदला तो वे इस मामले को न्यायालय में ले जाएंगे. उन्होंने पुलिस से दोहरा रवैया छोड़कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.

भारतीय बस्ती ने सीओ सिटी से की बात, पुलिस ने बताया कार्रवाई को निष्पक्ष

भारतीय बस्ती ने इस मामले को लेकर बस्ती के सी.ओ. सिटी से बातचीत की. बातचीत के दौरान सी.ओ. सिटी ने स्पष्ट किया कि पुलिस पूरी तरह निष्पक्षता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं करती है. कानून के दायरे में रहकर तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर ही आवश्यक कदम उठाए जाते हैं.

सोशल मीडिया टिप्पणी पर कार्रवाई को लेकर बस्ती में भड़के बृजेश पटेल, पुलिस पर दोहरे रवैये का आरोप यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया टिप्पणी पर कार्रवाई को लेकर बस्ती में भड़के बृजेश पटेल, पुलिस पर दोहरे रवैये का आरोप

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है