Harish Dwivedi Net Worth: हरीश द्विवेदी के पास 1 चार पहिया, 2 मोटरसाइकिल और 1 बंदूक, जानिए कितनी है आपके सांसद की संपत्ति

Harish Dwivedi News:

Harish Dwivedi Net Worth: हरीश द्विवेदी के पास 1 चार पहिया, 2 मोटरसाइकिल और 1 बंदूक, जानिए कितनी है आपके सांसद की संपत्ति
harsih dwivedi net worth news
Harish Dwivedi Net Worth: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से हरीश द्विवेदी को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. हरीश द्विवेदी साल 2014 से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह साल 2019 में भी चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. हरीश द्विवेदी ने सबसे पहला चुनाव साल 2012 में लड़ा था. 2012 के विधानसभा चुनाव में हरीश द्विवेदी को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि साल 2014 के बाद से अभी तक हरीश द्विवेदी ने पीछे मुड़कर  नहीं देखा.
 
आइए हम आपको सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा साल 2019 में भारत निर्वाचन आयोग के पास जमा कराए गए अपने हलफनामे में जो बताया था उसके मुताबिक उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी देते हैं.
 
1 लाख 90 हजार रुपये नकदी
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त हरीश द्विवेदी के पास 1 लाख 90 हजार रुपये नकदी थी. वहीं उनकी पत्नी के पास 75 000 रुपेय कैश था. इसके अलावा हरीश के बैंक खाते में 7 लाख 74 हजार 765 रुपये जमा थे. इसके अलावा उनकी पत्नी के खाते में 92 हजार 413 रुपये जमा कराए गए थे. 
 
साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक हरीश द्विवेदी ने म्यूचल फंड में 10 लाख का निवेश कर रखा है. इसके अलावा उन्हेंने एलआईसी समेत अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी में 1,87,166 रुपये का निवेश किया था. इसके साथ ही हरीश के पास 2 मोटरसाइकिल और एक सफारी स्टर्म थी. 
 
66,000 रुपये की सोने की अंगूठी
2019 के हलफनामे के अनुसार हरीश के पास 66,000 रुपये की सोने की अंगूठी थी. वहीं उनकी पत्नी के पास 8 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण और 70 हजार रुपये के चांदी के जेवरात थे.इसके साथ ही हरीश के पास DBBL Gun है जिसकी कीमत 35 हजार रुपये है. उनके हलफनामे के अनुसार हरीश के पास कुल 26 लाख 24 हजार 931 रुपये और उनकी पत्नी 10 लाख 37 हजार 413 रुपये के निवेश, बैंक डिपॉजिट, स्वर्ण आभूषण और अन्य संपत्तियां थीं.
 
खलीलाबद से किया है एमए
इसके अलावा हरीश के पास 14 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी जिसमें एक मकान लखनऊ में और बस्ती में कृषि योग्य जमीन शामिल है. बीजेपी नेता पर 3 लाख 22 हजार 490 रुपये का कर्ज भी था.
 
कुल मिलाकर हरीश द्विवेदी के पास 86 लाख 62 हजार 344 रुपये की संपत्ति है. बीजेपी नेता ने साल1998 में एच.आर.पी.जी.कॉलेज खलीलाबाद  से एम.ए भी किया है.
On

ताजा खबरें

बसपा में बड़ा उलटफेर: आकाश आनंद की धमाकेदार वापसी, मायावती ने फिर सौंपी विरासत!
झांसी में बिजली संकट ने बढ़ाई जनता की परेशानी, आधी रात को सड़क पर उतरे लोग
सेना की जाति पर सियासत: नेताओं के विवादित बयान और चंद्रशेखर आज़ाद की दो टूक
कांग्रेस का मिशन 2027: बूथ से सत्ता तक की तैयारी शुरू, 100 दिवसीय अभियान से फूंका बिगुल
अब लोहिया संस्थान भी बनेगा दिल के मरीजों का सहारा, लारी का दबाव होगा कम
यूपी के इस जिले के रेलवे स्टेशन का होगा विस्तार, यात्रियों को मिलेगा लाभ
Aaj Ka Rashifal 19 May 2025: कर्क, मेष, वृषभ, मिथुन, वृश्चिक, सिंह, कन्या, तुला, कुंभ,धनु, मकर और मीन का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले को मिलने जा रही है नई वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा
यूपी में लॉजिस्टिक पार्कों को मिली नयी राह, सीएम का एक और बड़ा कदम
यूपी के इस जिले में 16.50 करोड रुपए का हुआ निवेश, बनेगा शानदार पुल