Basti Accident News: बस्ती में पलटी सवारियों से भरी बस, 40 से ज्यादा यात्री घायल

Basti Accident News: बस्ती में पलटी सवारियों से भरी बस, 40 से ज्यादा यात्री घायल
basti accident news (1)

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में रविवार को एक बस पलट गई. इस दुर्घटना में 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया. हादसा कप्तानगंज बाजार में हुआ. बस में सवार यात्री अजमेर शरीफ से बिहार जा रहे थे.  घटना के बाद बस छोड़कर चालक भाग निकला. सभी यात्री सीतमाढ़ी के निवासी हैं.

इस घटना में  घटना में ताजमूल  खातून (60) पत्नी वसरार अहमद निवासी सीतामढ़ी बिहार, अलहुर मंसूर( 62) पुत्र अतहुर अली निवासी परिहार थाना सीतामढ़ी बिहार, जुबेर खातून (40 ) पत्नी इदरीस निवासी  कमलडाह,सायरुल खातून( 50) पत्नी अब्बास लारी निवासी कमलडीह, शबाना खातून (40) पत्नी अरमान मंसूर, आमना खातून (50) पत्नी  गुफ्फूर निवासी परिहार, रिजवाना खातून( 40) पत्नी निजामुद्दीन निवासी बसाहिया ,सीतामढ़ी बिहार, साहिबान खातून( 50) पत्नी अज्ञात कमलड़ाह,मोहम्मद सलीम( 65) पुत्र दिलशाद अहमद निवासी कमल डाह ,पसोधन खातून (30) पत्नी इसराइल निवासी बेरावस, मोहम्मद कुर्बान (45)पुत्र आसिफुर मन्सूरी निवासी पंडरी रोड, अताउल मंसूरी पुत्र जलील मंसूरी, शहनवाज (4) पुत्र मुफ़ीस , शबरीन (5) पुत्र नाजिर मंसूरी ,जफीर खान (39) पुत्र हनीफ ,हसीना खातुन पत्नी जफीर खान,मोहम्मद खलील, शायरूल खातुन , सेहरा खातुन ,रिजवान खातुन, कलम नादाब, सत्थू सहित कई अन्य यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। इनमें ताजमूल खातून,अलहूर मंसूर,जुबेर खातून, सायरुल खातून, सबाना खातून और अमाना खातून घायल हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में इस जगह बनेगा पुल, जाने कब से होगा शुरू

On