बस्ती: 152 ECCE एजुकेटर का प्रशिक्षण पूरा, डायट प्राचार्य ने दिए प्रमाणपत्र
इन्हें बच्चों की नींव मजबूत करना है और एक सुदृढ़ भारत के भविष्य के निर्माण हेतु खुद को कर्तव्यनिष्ठ होते हुए कार्यक्षेत्र में परचम लहराना है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा एक के पूर्व के बच्चों को तैयार करना है. यह प्रशिक्षण बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत का महत्वपूर्ण है.
इस प्रशिक्षण के विविध आयामों को अपने जीवन में उतारकर हर बच्चों तक पहुंचाए. नोडल प्रवक्ता शशि दर्शन त्रिपाठी ने बताया कि ईसीसीई एजुकेटर का प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन गुणवत्ता को बढ़ाने तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने में सहायक होगा. नोडल प्रवक्ता के अलावा प्रशिक्षण के अन्य संदर्भदाता डॉ ऋचा शुक्ला, डॉ गोविन्द प्रसाद एवं अंगद प्रसाद पाण्डेय द्वारा क्रमशः कार्यक्रम की रूपरेखा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिचय, ईसीसीई एजुकेटर के कार्य एवं दायित्व, भूमिका, ईसीसीई में विकास के क्षेत्र एवं बालवाटिका के संदर्भ में निपुण भारत की भूमिका आदि के बारे में के बारे में विस्तृत चर्चा किया.
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav Result: सल्टौआ में BJP कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी, कहा — मोदी-नीतीश के सुशासन की जीतइस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ रविनाथ, कुलदीप चौधरी, वर्षा पटेल, अमन सेन, कल्याण पाण्डेय, सरिता चौधरी, वंदना चौधरी, अनिल चौधरी, नवनीत कुमार, रमाकांत, अमरेंद्र, ज्ञानेन्द्र, अजय, चंदन आदि उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)