बस्ती के बहादुरपुर ब्लॉक में एसआईआर पर जागरूकता कार्यक्रम, 11 दिसंबर तक मौका

बस्ती के बहादुरपुर ब्लॉक में एसआईआर पर जागरूकता कार्यक्रम, 11 दिसंबर तक मौका

सोमवार को बहादुरपुर ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख   प्रतिनिधि शैलेन्द्र दूबे एवं भाजपा नेता ने एसआईआर को लेकर समूह सखियों और उपस्थित नागरिकों को  जागरूक किया। उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित, सशक्त और जागरूक बनाने के लिए लोगों को एसआईआर के प्रति जानकारी रखना अत्यंत आवश्यक है।

कहा कि चुनाव आयोग ने एसआईआर का समय बढाकर 11 दिसम्बर कर दिया है। इसका लाभ उठाते हुये लोग सुनिश्चित कर ले कि उनका फार्म भरा गया या नहीं।

लोकतंत्र में मतदाता होकर ही लोकतांत्रिक अधिकारों का बेहतर उपयोग हो सकेगा। उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को पूर्ण कराने में जन सहयोग का आग्रह किया। इस मौके पर वरुण सिंह, श्रवण पाण्डेय, अतुल सिंह, रंजीत सिंह, शिवम दुबे, सुचिता, संगीता, कमलावती, निशा, सीमा यादव, सुमन, नीलम सेन, शीला चौधरी, रिशु पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। 

बस्ती में 1150 छात्रों की GK प्रतियोगिता, विजेताओं को संविधान की किताब और नगद पुरस्कार यह भी पढ़ें: बस्ती में 1150 छात्रों की GK प्रतियोगिता, विजेताओं को संविधान की किताब और नगद पुरस्कार

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti