बस्ती में जलभराव और टूटी सड़क से परेशान लोग, डीएम से की कार्रवाई की मांग

बस्ती में जलभराव और टूटी सड़क से परेशान लोग, डीएम से की कार्रवाई की मांग
बस्ती में जलभराव और टूटी सड़क से परेशान लोग, डीएम से की कार्रवाई की मांग

 नगर पालिका परिषद वार्ड नम्बर 7  सुर्तीहट्ट्टा के सभासद रविन्द्र कुमार ने सोमवार को वार्ड की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर  जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। मांग किया कि सुर्तीहट्ट्टा  मोहल्ला निर्मलीकुण्ड, राजाबाजार सुर्तीहट्टा में जल निकासी की समुचित स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्षा ऋतु में वार्ड पुरी तरह से जलमग्न हो जाता है, जिससे जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

जनमानस के आस्था का केंद्र पवित्र धार्मिक स्थल श्रीराम जानकी मन्दिर निर्मलीकुण्ड धाम परिसर में जलभराव तथा पवित्र कुण्ड में दूषित जल भराव होने के कारण जनमानस में आक्रोश  है,। नई बाजार तिराहे से सुर्तीहट्टा होकर बस्ती रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क व नाली जो वर्षों पूर्व बना था पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ला निर्मली कुण्ड में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा स्थल का सुन्दीकरण कराकर पार्क नहीं बनवाये जाने तथा श्रीराम जानकी मन्दिर निर्मली कुण्ड धाम का पुनरुत्थान कराकर धाम का धार्मिक व पर्यटन केन्द्र के रुप में विकसित नहीं किये जाने के कारण जनमानस के आस्था पर गहरा चोट पहुंच रहा है।


डीएम को दिये मांग पत्र में  सभासद रविन्द्र कुमार ने कहा है कि समस्याओं के समाधान हेतु उनके द्वारा लगातार बोर्ड की बैठको में लिखित रूप से पत्र देकर आवाज उठाने के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से अध्यक्ष , अधिशासी अधिकारी से मिलकर सिफारिश किया गया किन्तु नगर पालिका परिषद द्वारा आजतक समस्या का समाधान हेतु कोई ठोस योजना नहीं बनाया गया नगर पालिका परिषद द्वारा विकास की  दृष्टि से वाडों में भेदभावपूर्ण धनराशि का आवंटन किया जाता है।

बस्ती से फ्री अयोध्या यात्रा का दूसरा जत्था रवाना यह भी पढ़ें: बस्ती से फ्री अयोध्या यात्रा का दूसरा जत्था रवाना

उन्होने मांग किया कि जनसमस्याओं के समुचित समाधान हेतु अपने स्तर से ठोस पहल सुनिश्चित कर जनमानस को समस्याओं से मुक्ति दिलवाया जाय। डीएम को मांग पत्र देने के दौरान सभासद के साथ भाजपा नेता विकास बरनवाल भी शामिल रहे। 

बस्ती में स्टूडेंट्स का धमाकेदार स्पोर्ट्स डे, ब्लू टीम बनी चैंपियन यह भी पढ़ें: बस्ती में स्टूडेंट्स का धमाकेदार स्पोर्ट्स डे, ब्लू टीम बनी चैंपियन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti