बाबा रामदेव के बयान पर भड़के ज्योतिष विद्वान, आचार्य विवेक ने दिया शास्तार्थ की चुनौती
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. विवादित बयानों को लेकर बाबा रामदेव की मुश्किलें बढती जा रही है. ज्योतिष विद्या पर दिये गये उनके बयान को लेकर विद्वानों में आक्रोश है. सनातन धर्म चेतना चेरीटेबुल के राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य विवेक त्रिपाठी ने बाबा रामदेव को ज्योतिष विषय पर शास्तार्थ की चुनौती देते हुये कहा कि ज्योतिष वेद का नेत्र है और नेत्र के बिना संसार अंधकारमय होता है.
आचार्य विवेक त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र समूचे ब्रम्हाण्ड के ज्ञान से परिचित कराता है और पृथ्वी पर होने वाले सम सामयिक योगो से मानवता के हित में नये द्वार खोलता है. कहा कि बाबा रामदेव ज्योतिष पर विवादित बयान देना बंद करें . इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
On