Basti News: बस्ती में जिम्मेदारों की निगहबानी में चल रहे अवैध अस्पतालों के संरक्षण पर मौन है प्रशासन
-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. बस्ती का स्वास्थ्य विभाग खुद शक के घेरे में आ चुका है. कोरोना से लड़ने के लाख दावों के बीच सरकार के फरमान को शहर के कुछ निजी अस्पताल संचालक विभागीय सांठगांठ से शासन को ठेंगा दिखा रहे है. कुकुरमुत्तों की तरह उगे इन अस्पतालों में हाल ये है की कोरोना के बढ़ते मामलों पर ये जमकर लूट मचाने से बाज नहीं आ रहे. अधिकतर पकड़े गये संदिग्ध अस्पतालों में न तो डाक्टर मिले और न ही प्रशिक्षित चिकित्साकर्मी और स्टाफ. इसके बावजूद इन अस्पतालों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है.
सोमवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसे सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गये. पचपेड़िया रोड पर स्थित आस्था हास्पिटल में कोरोना मरीज को चालीस हजार में सिलेंडर देने का आरोप लगा है. इस पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. इसी तरह बड़ेबन के पास स्थित शिवा हास्पिटल पर भी अवैध ढंग से संचालन का आरोप भाजपा के युवा नेता राहुल पटेल ने लगाया है. उच्चाधिकारियों को दिये तमाम शिकायती पत्रों के बावजूद अब तक कार्रवाई न होने से प्रशासन की मंशा सवालों के घेरे में है. देखना होगा की तमाम दावों के बीच संचालित हो रहे इन अवैध अस्पतालों के संरक्षणदाता पर प्रशासन कब तक मेहरबान रहता है. लोग चुप्पी पर अवाक है.