मदरसे में लगा कोरोना रोधी टीका, स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा
बस्ती. मदरसा हककुल इस्लाम मकतब अरबिया लालगंज बस्ती में कोरोना टीकाकरण किया गया. जिसमें गाँव के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मदरसे के प्रबंधक सहित कई शिक्षकों ने कोविड 19 रोधी टीका लगवाया.
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ0 पूजा पाल के नेतृत्व में लालगंज बाजार स्थित मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया लालगंज में कोविड-19 रोधी टीकाकरण कराया गया.जिसमें मदरसे के प्रबंधक जमील अहमद, शिक्षकों सहित गांव के सभी धर्मों के लोगों ने टिका लगवाया.
मदरसे के शिक्षकों ने मस्जिद से लगवाने की अपील की और गांव में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया तथा टीके की उपयोगिता बताई. टीकाकरण में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पति बबलू का भी भरपूर सहयोग रहा.वैक्सीनेशन टीम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से परवेज अहमद और सीएचसी हर्रैया से प्रियंका द्विवेदी शामिल रहीं.
इस दौरान प्रधानाचार्य अब्दुल रहीम अशरफी, मोहम्मद शकील, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद साजिद, अबुल वफा, अब्दुल अहद, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद इसराइल, मोइनुद्दीन अहमद नूरी, कारी मोहम्मद यूसुफ, सीमा बानो, इमरान अली, आफताब आलम, मोहम्मद असगर, सिराजुद्दीन सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे.