Amit Shah In Basti: Sansad Khel Mahakumbh का उद्घाटन करने बस्ती आ रहे अमित शाह की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जानें क्या हैं इंतजाम
Amit Shah In Basti: गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम (Amit Shah In Basti) के दौरान भारी सुरक्षा प्रबंध

एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम ड्यूटी के लिए नौ एएसपी, 15 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, तीन सौ एसआई, 15 सौ कांस्टेबल के अलावा तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी सीआरपीएफ तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा सौ ट्रैफिक पुलिस, 250 महिला कांस्टेबल तैनात किया गया है. इसके साथ ही फ्लीट ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों का कोविड जांच आवश्यक कर दिया गया है. इसके लिए शुक्रवार से पुलिस लाइंस में विशेष कैंप लगाया गया है. हेलीपैड, मंच, प्रवेश व निकास द्वार पर अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की गई थी. मंच के आसपास तीन एएसपी तैनात रहेंगे. जबकि एक एएसपी जनसभा स्थल व एक प्रवेश द्वार पर निगरानी करेंगे.
बनाए गए अलग-अलग द्वार
स्टेडियम में तीन व हेलीपैड स्थल पर दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. हालांकि स्टेडियम में आम जनता के प्रवेश के लिए दो द्वार ही खोले जाएंगे. एक द्वार वीवीआईपी प्रवेश के लिए आरक्षित रखा गया है. दो द्वार से प्रवेश के बाद सभा/कार्यक्रम स्थल में पांच द्वार बनाए गए हैं. जिसके जरिए पंडाल के सभी 20 कालम में प्रवेश करने की व्यवस्था होगी. सभी द्वार पर सादे व वर्दी में पुलिस बल तैनात रहेंगे, जो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर व हैंड फ्रेंम मेटल डिटेक्टर से लोगों की सघन तलाशी लेंगे.
बनाए गए 20 पार्किंग स्थल
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के आने वाले जन समूह व नेताओं, समर्थकों के लिए शहर के इर्दगिर्द 20 वाहन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जिनमें मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन के अलग-अलग पार्किंग स्थल शामिल हैं. इसे विधानसभा क्षेत्र वार आवंटित किया गया है. शहीद स्तंभ फुटहिया, एसपी आवास के सामने, महा राणा प्रताप तिराहा हॉस्टल, भूअर काली मंदिर के दोनों तरफ, मिश्रौलिया स्टेट के सामने पेट्रोलपंप के बगल, राजकीय इंटर कालेज, अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने आईटीआई, बड़ेवन पर्यटन विभाग गेस्ट हाउस, गिल्लम चौधरी कार्यालय परिसर, मूड़घाट सर्विस रोड के दोनों तरफ, आडिटोरियम के दोनों तरफ खाली स्थान, पिंडारी हॉस्पिटल के बगल सर्विस रोड, पुराना डाकखाना से बीजेपी कार्यालय तक, बड़ेवन सर्विस रोड के दोनों तरफ, देवेंद्र पाल कैंपस चंचल वी मार्ट के सामने, आवास विकास टीवी टावर, श्रीराम स्कूल परिसर व आईटीआई स्कूल परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है.
ताजा खबरें
About The Author
