Basti: पेड वाले बाबा गौहर अली ने पोस्टमार्टम हाउस पर किया पौधरोपण

Basti: पेड वाले बाबा गौहर अली ने पोस्टमार्टम हाउस पर किया पौधरोपण
basti breaking news basti news

रविवार को पेड वाले बाबा  गौहर अली के साथ समाजसेवियों ने पोस्टमार्टम हाउस के पास साफ सफाई के बाद जामुन, सेमर, पाकड, लहचौरा, इमली, टिकोमा आदि के पौध रोपे और उनकी सुरक्षा के लिये ट्रीगार्ड भी लगाया।

पौधरोपण के बाद पेड वाले बाबा  गौहर अली ने कहा कि लोग पौधरोपण के बाद उसे भूल जाते है। जब तक पौधों के वृक्ष बन जाने तक की व्यवस्था नहीं होगी पौधरोपण का समुचित लाभ नहीं मिलेगा। कहा कि उनके द्वारा जो पौध रोपे जाते हैं रखवाली, देख रेख के बावजूद कई पौधे नष्ट हो जाते हैं। कहा कि सिर्फ पौधे मत लगाइये, जितना लगाईये उन्हें विकसित करें जिससे उसका लाभ मानव जीवन को मिल सके।  सामाजिक कार्यकर्ता  पंडित सुनील कुमार भट्ट ने कहा कि पौधरोपण को  जन आन्दोलन से जोड़ना होगा।

पोस्टमार्टम हाउस पर पौधरोपण के दौरान गौहर अली के साथ राहुल कुमार, अखिलेश राज आदि ने सहयोग किया। 

यह भी पढ़ें: बस्ती में सपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में मासिक बैठक, वोटर लिस्ट में खामियां दूर करने की हुई चर्चा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti