सहकारी बैंक के चुनाव में अजय पाण्डेय ने लगाया मनमानी का आरोप

पुलिस ने घर से कर लिया अपहरण, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

सहकारी बैंक के चुनाव में अजय पाण्डेय ने लगाया मनमानी का आरोप
ajay panndey

बस्ती . जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के संचालक एवं चेयरमैंन  पद की प्रत्याशी उर्मिला देवी पत्नी रामकेवल यादव के प्रस्तावक अजय पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने सादी वर्दी में सोमवार की रात्रि लगभग 2 बजे कम्पनीबाग स्थित उनके आवास से अपहृत कर लिया. उन्हें अठदमा स्थित सुगर मिल के गेस्ट हाउस ले जाया गया और मंगलवार को सहकारी बैंक का चुनाव सम्पन्न होने के बाद उन्हें छोड़ा गया. इस कृत्य को लोकतंत्र और सहकारिता के मूल उद्देश्य की हत्या बताते हुये अजय पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है.

अजय पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र में जय पराजय एक प्रक्रिया है किन्तु सत्ता के दबाव में प्रस्तावक का पुलिस के माध्यम से अपहरण करा लेना गंभीर अपराध है. यदि आवश्यकता पड़ी तो वे इस प्रकरण को सक्षम न्यायालय के समक्ष ले जाने को बाध्य होंगे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti