94.6 प्रतिशत अंक अर्जित पर ऐश्वर्या माथुर ने बढ़ाया जनपद का मान
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . नवोदय विद्यालय रूधौली की छात्रा ऐश्वर्या माथुर ने इण्टर मीडिएट की परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को टाप किया है. ऐश्वर्या ने हाई स्कूल में भी 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित किया था. वह डाक्टर बनकर पीड़ित मानवता की सेवा करना चाहती है. बस्ती शहर के मुडेरवा निवासिनी ऐश्वर्या ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजन, माता और एम आर पिता रणदीप माथुर को देते हुये बताया कि उनके पिता ने कठिन परिस्थितियों में भी उसका हौसला बनाये रखा.
On