94.6 प्रतिशत अंक अर्जित पर ऐश्वर्या माथुर ने बढ़ाया जनपद का मान

94.6 प्रतिशत अंक अर्जित पर ऐश्वर्या माथुर ने बढ़ाया जनपद का मान
Aishwarya Mathur

बस्ती . नवोदय विद्यालय रूधौली की छात्रा ऐश्वर्या माथुर ने इण्टर मीडिएट की परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को टाप किया है. ऐश्वर्या ने हाई स्कूल में भी 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित किया था. वह डाक्टर बनकर पीड़ित मानवता की सेवा करना चाहती है. बस्ती शहर के मुडेरवा निवासिनी ऐश्वर्या ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजन, माता और एम आर पिता रणदीप माथुर को देते हुये बताया कि उनके पिता ने कठिन परिस्थितियों में भी उसका हौसला बनाये रखा.

ऐश्वर्या माथुर केे इण्टर मीडिएट की परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर  विद्यालय के गुरूजनों के साथ ही माता रेनू माथुर, भाई ऐश्वर्य, बहन रीतिका आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.

 

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti