कबीर तिवारी हत्याकांड में तोड़फोड़ के आरोपी एटीएम धोखेबाजी में गिरफ्तार

पकड़े गये अभियुक्तो में दो जामडीह स्थित जीएस महाविद्यालय के छात्र है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने दी. वह पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में पत्रकारो से बात कर रहे थे. जानकारी दी गई कि गिरफ्तार किये गए लोगों में 2 आरोपी बीते साल अक्टूबर में हुए आदित्य नारायण तिवारी कबीर हत्याकांड के बाद हुई तोड़फोड़ में भी शामिल थे.
एटीएम की निगरनी कर रही थी टीम
कहा कि जनपद के लगातार छोटे कस्बो एवं गावो में लगे एटीएम से धोखे से पैसा निकालने की शिकायत मिल रही थी पुलिस टीम इस मामले मे जांच कर एटीएम पर निगरानी कर रही थी.
.jpg)
मिली सूचना के आधार पर पुलिस पुलिस ने इन्हे रोडवेज के पास स्थित एचडीएफसी एटीएम के पास से धर दबोचा. इनकी पहचान कप्तानगंज थाना के सेठा गांव निवासी आर्दश उपाध्याय सोनहा के परसोहिया निवासी देवांग मिश्र,कोतवाली थाना के बेलवाडाडी निवासी करन ठाकुर, आकाश पाण्डेय एवं वाल्टरगंज थाना के भिटिया निवासी विशाल सोनी के रूप में हुई. कहा कि कप्तानगंज थाना के सेठा गांव निवासी आर्दश उपाध्याय सोनहा के परसोहिया निवासी देवांग मिश्र, कबीर हत्याकाण्ड के दौरान हुई तोड फोड में भी शामिल थे.
पूछताछ में आरोपियों ने क्या बताया?
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ‘वे सभी एक गिरोह की तरह काम करते हैं जो जनपद गोरखपुर, जनपद संतकबीर नगर के विभिन्न छोटे कस्बों में , जनपद बस्ती शहर व कस्बों में, जनपद फैजाबाद शहर व कस्बों, लखनऊ व उसके आस पास के कस्बों व जनपद महराजगंज मे लोगो का ATM बदलकर एवं ATM मशीन के बाये तरफ फंक्शन की को दबाकर ट्रांजेक्शन होल्ड करके उस आदमी को अपने ग्रुप के सदस्यो के साथ बातों में उलझाकर कि आपका ATM काम नही कर रहा है उन्हें बाहर ले जाते हैं तथा ग्रुप का एक सदस्य जो मशीन को होल्ड किये रहता है थोड़ी देर बाद मशीन के काम करने पर पैसा निकाल लेते है तथा यदि खाते मे पैसा होता है तो पुनः लगातार की बटन दबाकर उस दिन की अधिकतम सीमा की धनराशि निकाल लेते है या ट्रांसफर कर लेते है.’
आरोपियों ने बताया कि ‘होल्डिंग के दौरान दिखावे के लिये अपने पास रखे ATM का प्रयोग करते हैं. इस प्रकार वे लोगों को धोखा देकर छल पूर्वक लोगो के खाते से नगद धनराशि ATM के माध्यम से निकाल लेते हैं या चुरा लेते हैं. इस पैसे का उपयोग वे लोग अपने और अपने ग्रुप के सदस्यो के आर्थिक भौतिक लाभ के लिए करते हैं.’
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने बताया कि वे यह कार्य तीन – चार वर्षो से कर रहे हैं . आदर्श ने बताया कि ‘पिस्टल फंस जाने पर धमका कर भाग जाने के लिए रखते थे. इस पैसे से एक KTM मोटर साइकिल खरीदा है जो पुलिस ने बरामद की है.’
देवांग मिश्रा ने भी इस पैसे का उपयोग खाने पीने व मोटर साइकिल खरीदने मे किया है. करन ठाकुर ने भी एक मोटर साइकिल खरीदी है. विशाल सोनी ने भी इस पैसे से एक i-20 कार खरीदी है जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी लखनऊ में है. बताया कि ‘उनके पास जो मोबाइलें है वह भी इसी पैसे से खरीदे हैं.’
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
1.अभियुक्त देवांग मिश्रा उर्फ अंकुर पुत्र रमाकान्त मिश्रा सा0 परसोहिया मिश्र थाना सोनहा जनपद-बस्ती .
1. मु0अ0सं0 668/17 धारा 147/323/386/452/504/506 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 528/19 धारा 143/188/427 IPC व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति थाना कोतवाली जनपद बस्ती (कबीर तिवारी हत्याकांड)
3. मु0अ0सं0 529/19 धारा 143/188/427/504/506 IPC व 7 CLA ACT व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति थाना कोतवाली जनपद बस्ती (कबीर तिवारी हत्याकांड)
4. मु0अ0सं0 530/19 धारा 143/188/427 IPC व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति थाना कोतवाली जनपद बस्ती (कबीर तिवारी हत्याकांड)
5. मु0अ0सं0 532/19 धारा 143/188/427 IPC व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति थाना कोतवाली जनपद बस्ती (कबीर तिवारी हत्याकांड)
6. मु0अ0सं0 393/19 धारा 420/406 IPC व 66 IT ACT थाना कोतवाली जनपद बस्ती (कबीर तिवारी हत्याकांड)
7. मु0अ0सं0 257/19 धारा 419/420 IPC थाना मुण्डेरवां जनपद बस्ती
2.अभियुक्त आदर्श उपाध्याय पुत्र देवर्षि उपाध्याय उर्फ रमन सा0 सेठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती .
1. मु0अ0सं0 3749/17 धारा 147/149/323/506 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 528/19 धारा 143/188/427 IPC व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति थाना कोतवाली जनपद बस्ती (कबीर तिवारी हत्याकांड)
3. मु0अ0सं0 529/19 धारा 143/188/427/504/506 IPC व 7 CLA ACT व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति थाना कोतवाली जनपद बस्ती (कबीर तिवारी हत्याकांड)
4. मु0अ0सं0 530/19 धारा 143/188/427 IPC व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति थाना कोतवाली जनपद बस्ती (कबीर तिवारी हत्याकांड)
5. मु0अ0सं0 532/19 धारा 143/188/427 IPC व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति थाना कोतवाली जनपद बस्ती(कबीर तिवारी हत्याकांड)
6. मु0अ0सं0 104/19 धारा 323/504/506 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
7. मु0अ0सं0 201/19 धारा 147/336/504/506 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
8. मु0अ0सं0 393/19 धारा 420/406 IPC व 66 IT ACT थाना कोतवाली जनपद बस्ती
इन दो के खिलाफ यह आरोप
3.अभियुक्त आकाश उर्फ परानू पाण्डेय पुत्र अखिलेश पाण्डेय उर्फ बब्बू सा0 बेलवाडाड़ी थाना कोतवाली जनपद बस्ती .
1. मु0अ0सं0 288/18 धारा 500/504/506 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. अभियुक्त विशाल सोनी पुत्र पवन कुमार सोनी सा0 भिटिया चौराहा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती .
1. मु0अ0सं0 2371/15 धारा 419/420 IPC व 66 IT ACT थाना कोतवाली जनपद बस्ती
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें– https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti
ताजा खबरें
About The Author
