योगी सरकार की चौखट तक पहुंचा बस्ती जिला पंचायत का विवाद! संजय और प्रमोद ने की मुलाकात
.png)
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में जिला पंचायत का विवाद अब योगी सरकार की चौखट तक पहुंच गया है. दरअसल रविवार को योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर बस्ती आए. यहां उन्होंने सर्किट हाऊस में नेताओं से मुलाकात की.
राजभर से मुलाकात करने वाले नेताओं में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रमोद गिल्लम चौधरी शामिल रहे.
मुलाकात के बाद एक ओर जहां संजय चौधरी ने राजभर से मीटिंग को शिष्टाचार मुलाकात बताया तो वहीं गिल्लम चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत बस्ती की मौजूदा परिस्थिति पर वार्ता हुई.
Read Below Advertisement
दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने लिखा कि- जिला पंचायत बस्ती में चल रहे विवाद को लेकर पंचायती राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय ओमप्रकाश राजभर से बस्ती सर्किट हाउस पर सार्थक मुलाकात हुई.
दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद यह समझा जा रहा है कि जिला पंचायत बस्ती का विवाद जल्द से जल्द सुलझ सकता है.