यूपी के बस्ती में 22 मीटर चौड़ी नहीं बन पाएगी ये सड़क! आई ये दिक्कत, अब PWD बना रहा ये प्लान

Basti News:

यूपी के बस्ती में 22 मीटर चौड़ी नहीं बन पाएगी ये सड़क! आई ये दिक्कत, अब PWD बना रहा ये प्लान
pwd amhat kante basti fourlane road

Basti News In Hindi: उत्तर प्रदेश में बस्ती के लोगों को झटका लग सकता है. हालांकि उनके लिए राहत भरी बात भी है. पक्के गांधीनगर होते हुए जिस फोर लाइन को कांटे तक जाना था, अब वहां जमीन का अभाव नजर  आ रहा है. माना जा रहा है कि अब प्रस्तावों में इस फोर लेन की चौड़ाई घटाई जा सकती है.

जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग दो मौकों पर सर्वे करा चुका है लेकिन लेकिन दोनों ओर निर्मित घर और दुकानें इसमें दिक्कत बन रहीं हैं. अगर फोरलेन का मानक पूरा करेंगे तो फुटपाथ पूरी तरह से लापता हो जाएगा. अब ऐसा हो सकता है कि 22 मीटर की जगह इस रोड की चौड़ाई 14 मीटर ही रह जाएगी.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा का नौंवा स्वरूप- मां सिद्धिदात्री देती हैं यह आशीर्वाद, क्या जानते हैं आप?

सर्वे में क्या आई बात?
बता दें बड़ेवन से कंपनीबाग तक की रोड को 22 मीटर चौड़ी की जा रही है. यह 1.75 किलोमीटर की रोड फोर लेन हो रही है. अब मकसद है कि लोगों को कांटे तक की रोड निर्बाध दी जाए. इसका रूट गांधीनगर, रोडवेज, अस्पताल चौराहा होते हुए प्लास्टिक कॉम्पलेक्स से आगे कांटे तक जाएगा. यह रोड 22 मीटर चौड़ी होनी थी. हालांकि अब सर्वे में जो बात सामने आ रही है उसमें यह स्पष्ट  है कि इतनी चौड़ी सड़क के लिए सभी मानक पूरे नहीं हो पा रहे हैं.  14 मीटर सड़क की प्लान से उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है जिनके घर 22 मीटर की परियोजना में टूट सकते थे.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा का पांचवां स्वरूप- बुद्धि की माता क्यों कहलाती हैं स्कंदमाता? जानें- यहां

लोक निर्माण विभाग के नए सर्वे में अमहट से प्लास्टिक कांपलेक्स  तक की सड़क 14 मीटर और उसके आगे 8 किलोमीटर 10 मीटर की बनाई जाएगी. मौजूदा स्थिति में कुल 16 मीटर जगह की उपलब्ध है.फोरलेन के लिए 6 मीटर कम पड़ रहा है. अगर जमीन अधिग्रहीत करनी है तो बड़ी संख्या में लोगों का हटाना होगा और उनके विरोध का सामना भी करना होगा.  ऐसा कुछ न हो इसके लिए फिर से सर्वे कराया गया ऐसे में आसानी से 14 मीटर की जमीन मिल रही है.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: माता रानी के छठें स्वरूप को कहते हैं कात्यायनी, जानें- कैसे हुआ मां का प्रकटीकरण?

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन ने कहा कि अमहट से कांटे तक के रोड को फोरलेन करने के लिए सर्वे कराया गया लेकिन शहरी क्षेत्र में कुछ जमीन कम पड़ रही है. कोशिश है कि 14 मीटर की रोड बने. एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

यूपी में टीचर्स, सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान
यूपी के बस्ती में 22 मीटर चौड़ी नहीं बन पाएगी ये सड़क! आई ये दिक्कत, अब PWD बना रहा ये प्लान
Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप को क्यों कहते हैं ब्रह्मचारिणी? नहीं जानतें होंगे आप, जाने यहां
Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा के प्रथम नाम शैलपुत्री का ये अर्थ नहीं जानतें होंगे आप? जान लें यहां
Shardiya Navratri 2024: माता रानी के छठें स्वरूप को कहते हैं कात्यायनी, जानें- कैसे हुआ मां का प्रकटीकरण?
Shardiya Navratri 2024: दुर्गा जी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा के नाम का ये मतलब नहीं जानते होंगे आप?
Shardiya Navratri 2024: मां जगदंबा के चौथे स्वरूप को क्यों कहते हैं कूष्मांडा? जानें यहां
Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा का पांचवां स्वरूप- बुद्धि की माता क्यों कहलाती हैं स्कंदमाता? जानें- यहां
Shardiya Navratri 2024: ज्ञान और वैराग्य प्रदान करने वाला है मां दुर्गा का कालरात्रि स्वरूप
Shardiya Navratri 2024: सुंदरता की प्रतिमूर्ति हैं मां महागौरी,नवरात्र के 8वें दिन होती है पूजा