कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित करेगा स्वर्णप्रशान

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित करेगा स्वर्णप्रशान
rp pandey vaidya

अयोध्या.  कोरोना काल में आयुर्वेद ने लोगों को घरेलू नुस्खे के माध्यम से जान बचाई और मजबूती प्रदान की. भगवान श्री राम की धरती पर वैसे तो ऋषि मुनि हमेशा किसी न किसी वेश में रहते ही है , लेकिन इस कोरोनावायरस आ पी पांडे वैद्य ने लोगों की सेवा करके यह बता दिया कि अभी भी भारत में वसुधैव कुटुंबकम की भावना बची हुई है. उन्होंने आयुर्वेदिक दवाओं से हजारों लोगों की जान भी बचाई और जो लोग दवा नहीं ले सकते थे उनको निशुल्क भी दिया. वैद्य ने बताया कि सरकार मीडिया और बड़े-बड़े डॉक्टर यह बता रहे हैं कि. कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर भारी है , तो मैं बताना चाहता हूं कि हमारे ऋषि-मुनियों ने पहले बच्चों की नींव मजबूत करने और सर्वांगीण स्वास्थ्य के लिए स्वर्णप्राशन किया द्वारा बच्चों को मजबूत करते थे कि युवा अवस्था तक कोई भी वायरस उनका कुछ नहीं कर सकता है. वैद्य ने बताया कि मैं अपने क्लीनिक अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी में स्वर्ण प्राशन की क्रिया बच्चों को कराने जा रहा हूं जिससे कि लाखों बच्चों की जान कोरोना के तीसरी लहर से बचाई सके.

उन्होंने ने बताया जैसे अन्नप्राशन में बच्चे को अन्न का रस तत्व ग्रहण कराते हैं, वैसे ही स्वर्ण का रस तत्व बच्चों को ग्रहण कराने की प्रक्रिया को स्वर्णप्राशन कहते हैं. यह कोई नई प्रक्रिया नहीं है वरन् आयुर्वेद संहिता में युगों से स्थापित श्रेष्ठ अनुभूत योग है.स्वर्णप्राशन से बच्चे की मेधा यानि दिमागी विकास तो होता ही है, इम्युनिटी भी बढ़ती है जिससे बच्चे बार बार सर्दी जुखाम बुखार से दूर रहते हैं.मैंनेजनहित में यह प्रकल्प आरंभ कराने जा रहा हूं.श्री पाण्डेय ने बताया अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी अयोध्या आने वाला 2021 गुरु पुष्य नक्षत्र 11 जुलाई 8 अगस्त 4 सितंबर 1 अक्टूबर 29 अक्टूबर 25 नवंबर और 22 दिसंबर इन तारीखों को 6 महीने से अट्ठारह साल की अवधि तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया जायेगा.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti