अयोध्या में 14 जून को स्पेशल वैक्सीनेशन, डीएम अनुज ने की समीक्षा
.png)
इस क्रम में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को आर0टी0ओ0 ऑफिस में 14 जून 2021 से ष्ड्राइवर बूथष् का संचालन कराकर प्रतिदिन कम से कम 100 कामर्शियल वाहन चालकों (बस, टैक्सी, आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों) एवं बसों के कण्डक्टरों के लिये 50-50 व्यक्ति की क्षमता वाले दो (एक 45 वर्ष से अधिक एवं दूसरा 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों के लिये) सी०वी०सी० स्थापित कर व संबंधित कार्यालय से सहयोग लेकर पंजीकृत कामर्शियल वाहन चालकों को प्राथमिकता के आधार पर संतृप्त किये जाने के निर्देश दिए. इसी प्रकार जिलाधिकारी ने 14 जून से ही नगर निगम के जल-कल परिसर अमानीगंज में भी स्ट्रीट वेंडर्स बूथ लगाकर प्रतिदिन कम से कम 100 रेहड़ी पटरी दुकानदारों, फल-सब्जी विक्रेता व रिक्शा, ठेला चालकों के लिये 50-50 व्यक्ति की क्षमता वाले दो (एक 45 वर्ष से अधिक एवं दूसरा 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों के लिये) वर्कप्लेस सी0वी0सी0 की तरह से क्रियाशील करने व संबंधित कार्यालय से सहयोग लेकर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत फेरीवालों तथा फुटपाथ दुकानदारों एवं पंजीकृत रिक्शा, ठेला चालकों को प्राथमिकता के आधार पर संतृप्त किये जाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शासन के निर्देशानुसार जनपद में 04 स्पेशल महिला टीकाकरण सत्रों को आयोजित कराने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निगरानी समितियों, आशाओं के पास दवा किट की उपलब्धता की भी समीक्षा की और सभी आशाओं के पास दवा किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य संबंधित चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
