अयोध्या में 14 जून को स्पेशल वैक्सीनेशन, डीएम अनुज ने की समीक्षा

अयोध्या में 14 जून को स्पेशल वैक्सीनेशन, डीएम अनुज ने की समीक्षा
bhartiya basti

अयोध्या. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति व प्रगति की गहन समीक्षा की तथा टीकाकरण हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों हेतु कोविड टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की अभिनव पहल की कड़ी में फेरी लगाकर आजीविका कमाने वाले नागरिकों (स्ट्रीट वेंडर्स), ऑटो रिक्शा, टेम्पो आदि के ड्राईवर एवं साईकिल, ई-रिक्शा के चालकों तथा फल-सब्जी विक्रेताओं के लिये दिनांक 14 जून, 2021 से विशेष टीकाकरण सत्र स्थापित कर कोविड टीकाकरण किया जाना है. यह वर्कप्लेस सी0वी0सी0 के रूप में चलाया जायेगा.

      इस क्रम में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को आर0टी0ओ0 ऑफिस में 14 जून 2021 से ष्ड्राइवर बूथष् का संचालन कराकर प्रतिदिन कम से कम 100 कामर्शियल वाहन चालकों (बस, टैक्सी, आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों) एवं बसों के कण्डक्टरों के लिये 50-50 व्यक्ति की क्षमता वाले दो (एक 45 वर्ष से अधिक एवं दूसरा 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों के लिये) सी०वी०सी० स्थापित कर व संबंधित कार्यालय से सहयोग लेकर पंजीकृत कामर्शियल वाहन चालकों को प्राथमिकता के आधार पर संतृप्त किये जाने के निर्देश दिए. इसी प्रकार जिलाधिकारी ने 14 जून से ही नगर निगम के जल-कल परिसर अमानीगंज में भी स्ट्रीट वेंडर्स बूथ लगाकर प्रतिदिन कम से कम 100 रेहड़ी पटरी दुकानदारों, फल-सब्जी विक्रेता व रिक्शा, ठेला चालकों के लिये 50-50 व्यक्ति की क्षमता वाले दो (एक 45 वर्ष से अधिक एवं दूसरा 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों के लिये) वर्कप्लेस सी0वी0सी0 की तरह से क्रियाशील करने व संबंधित कार्यालय से सहयोग लेकर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत फेरीवालों तथा फुटपाथ दुकानदारों एवं पंजीकृत रिक्शा, ठेला चालकों को प्राथमिकता के आधार पर संतृप्त किये जाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शासन के निर्देशानुसार जनपद में 04 स्पेशल महिला टीकाकरण सत्रों को आयोजित कराने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निगरानी समितियों, आशाओं के पास दवा किट की उपलब्धता की भी समीक्षा की और सभी आशाओं के पास दवा किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर

       इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य संबंधित चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले की हालत ख़राब! 5 मीटर भी नहीं दिख रही सड़क ?

 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 400 गांवों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति, नदी के लिए बन रहा 7km का चैनल, सीएम ने किया निरीक्षण

On

ताजा खबरें

अयोध्या को योगी सरकार का एक और तोहफा, बनेगा बाथिंग कुंड, एक साथ 300 लोग कर सकेंगे स्नान, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर
बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं, जानिए किन स्टॉक्स में दिख रहा है बेहतर मौका?
RBI का बड़ा कदम: अब फर्जी लोन ऐप से बचना होगा आसान, आधिकारिक लिस्ट होगी वेबसाइट पर
Tata Motors में जबरदस्त तेजी, जबकि टू-व्हीलर स्टॉक्स में दिखी सुस्ती, जानिए पूरी रिपोर्ट
SBI में जोरदार ब्रेकआउट, Wipro में फंसे निवेशक क्या करें? Dixon Tech बना नया स्टार!
यूपी के यह 57 शहर होंगे स्मार्ट, 40 हजार करोड़ का बजट मंजूर
यूपी के इस ज़िले के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगेगी गर्मी
यूपी के इन 400 गांवों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति, नदी के लिए बन रहा 7km का चैनल, सीएम ने किया निरीक्षण
यूपी के इस इलाके में अब नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, उड़ाया तो होगी FIR, रेड जोन घोषित