जनमोर्चा के सम्पादक शीतला सिंह के निधन से शोक की लहर

जनमोर्चा के सम्पादक शीतला सिंह के निधन से शोक की लहर
sheetla singh janmorcha
संवाददाता- अयोध्या. यश भारती सम्मान से सम्मानित  जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं जनमोर्चा के संस्थापक  पत्रकार शीतला सिंह 94 वर्ष की आयु में  मंगलवार  3ः30 बजे अपरान्ह में निधन हो गया है. वे लम्बे समय से बीमार थे तथा मेदांता लखनऊ में इलाज भी चल रहा था. उनके निधन से शोक की लहर है. वे हरिग्टनगंज ब्लाक के खड़भड़ियां गांव के मूल निवासी थे. उनके आलेख देश के प्रतिष्ठित समाचारों में प्रकाशित होते थे. विशेषकर राम जन्म भूमि आन्दोलन को लेकर उनके लेख काफी सराहे गये. 
 
संपादक शीतला सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है .शीतला सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाजवादी आंदोलन को समय-समय पर गति दिया और हमेशा गरीब मजदूर किसान दलित पिछड़ों की आवाज बनकर न्याय दिलाने में आगे रहे.उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के वे बेहद करीबी थे फैजाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी के बारे में हमेशा नेताजी शीतला सिंह से सलाह लेते रहते थे. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी शीतला सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
 
पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने शीतला सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा है कि उनके जैसा ना कोई हुआ है और ना ही होगा .पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने श्री सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक मुद्दों को हर मोर्चे पर उठाकर समाज के हित में तमाम कार्य किए .पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने भी श्री सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शीतला सिंह खुद में पत्रकारिता की एक यूनिवर्सिटी थे. विधायक अभय सिंह ने भी शीतला सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कलम से समाज के हर वर्ग का साथ दिया.सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पत्रकारों के भीष्म पितामह कहे जाने वाले वाले यश भारती से सम्मानित शीतला सिंह के निधन पर गहरा संवेदना व्यक्त किया .
 
पूर्व विधायक जय शंकर पांडे, पूर्व प्रत्याशी बीकापुर हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव ,विशाल वर्मा, लीलावती कुशवाहा ,मेयर के प्रत्याशी आशीष पांडे दीपू ,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,महासचिव बख्तियार खान ,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव महानगर प्रवक्ता राकेश यादव शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह वरिष्ठ नेता छेदी सिंह पूर्व प्रमुख राम अचल यादव अनूप सिंह राहुल सिंह डॉ अनुराग यादव आनंद महंत बाल योगी रामदास दुर्गेश वर्मा श्रीचंद यादव अनिल यादव बबलू जेपी यादव हाजी असद अहमद जसराज यादव करन यादव आदि ने श्री सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है . 
मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, सहायक सूचना निदेशक के साथ ही अनेक अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. 
On

ताजा खबरें

यूपी में जल्द शुरू होगा इस सिक्सलेन पुल पर यातायात, बंद हो जाएगा यह पुल
यूपी के 7 एयरफोर्स स्टेशन हाई अलर्ट पर
यूपी में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से प्रदेश में बढे़गा रोजगार - मुख्यमंत्री योगी
वाराणसी एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, ऑपरेशन सिंदूर के चलते गाजियाबाद फ्लाइट सेवा ठप
योगी ने लखनऊ से दी चेतावनी, अपराधियों का खानदान नहीं बचेगा
यूपी में किसान सम्मान निधि को लेकर अपडेट, घर पर जाएंगी टीमें
क्या यूपी में अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद? जानें सच
गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लखनऊ में IPL मैच रद्द, जानें पूरी खबर
भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात