BOB कुमारगंज का सर्वर सात दिनों से खराब, लाखों का कारोबार प्रभावित

BOB कुमारगंज का सर्वर सात दिनों से खराब, लाखों का कारोबार प्रभावित
AYODHYA KUMARGANJ NEWS

मिल्कीपुर-अयोध्या(आरएनएस).  बैंक ऑफ बड़ौदा का सर्वर डाउन होने से खाता धारकों को एक सप्ताह से परेशान होना पड़ रहा है.  आलम यह है कि खाताधारक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कुमारगंज  के बाहर सुबह से ही डेरा डाल देते है, लेकिन शाम तक भुगतान न मिलने पर उन्हें निराश होकर वापस घर लौटना पड़ रहा है. हैरत की बात तो यह है कि इससे बैंक से प्रतिदिन लाखों का लेनदेन प्रभावित हो रहा है.

खाताधारकों को बीते शुक्रवार से खाते से लेनदेन में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.  जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कुमारगंज में करीब 50 हजार से अधिक ग्राहक जुड़े हैं.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा आने पर जब जरूरतमंद बैंक निकालने पहुंच रहे है तो उन्हें निराश होना पड़ रहा है.

इन ग्राहकों का कहना है कि सर्वर डाउन होने पर बैंक प्रबंधन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. वही बैंक प्रशासन का कहना है कि सरवर को ठीक करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को बताया गया है फिलहाल बहुत जल्द ही नेटवर्क ठीक हो जाएगा बैंक ग्राहकों को नेटवर्क ना आने से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti