अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय विकास कार्यो की हुई समीक्षा बैठक

अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय विकास कार्यो की हुई समीक्षा बैठक
Bhartiya Basti

अयोध्या.जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई. शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में जनपद की प्रदेश में रैकिंग प्रथम है. जिलाधिकारी ने इसके लिए टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है. अभी तक कुल 11753 के सापेक्ष 6380 आवास पूर्ण कराये गये है. इस पर जिलाधिकारी ने कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की मशीन बनने लायक नही है, जिसके क्रम में शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिये. दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस, टीकाकरण बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को ससमय उपलब्ध करायें. जिलाधिकारी ने मसौधा सीएचसी में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये. सिंचाई विभाग ने नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि डेªन की सफाई का कार्य टारगेट के हिसाब से अभी तक पूर्ण नही हो पाया है, जिसको पूर्ण करने के निर्देश दिये. विद्युत विभाग द्वारा सरकारी विभागों में विद्युत बिल के बकायेदारी में बिल वसूलने में ते  लाने के निर्देश दिये. समाज कल्याण, निर्माण खण्ड, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पशुधन विभाग के कार्यो की यथास्थिति की समीक्षा की और कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष का तीसरा माह चल रहा है. सभी विभाग को वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हो गये है. सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यो को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता के साथ उसमें ते  लाये.

×
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, परियोजना अधिकारी, पीडब्लूडी, पशुपालन, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में आज हुई बारिश अब इन जिलों की बारी साथ में गिर सकती है बिजली
Aaj Ka Rashifal 13 January 2025: मिथुन, कुंभ, तुला, कन्या, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन, कर्क, धनु, वृषभ, मेष, का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में विकास प्राधिकरण ने दो प्लॉट पर चलाया बुलडोजर 7 किए सील
यूपी में बनेगा 70 मीटर लंबा फ़ोर लेन फ्लाईओवर, भेजा गया प्रस्ताव
यूपी में इन रूटों पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, देंखे सभी ट्रेनों की लिस्ट
यूपी में इस रूट पर शुरू हुई रिंग रेल सेवा, इन जिलों को जोड़ेगी साथ
यूपी में इन 150 गाँव को जाने वाली इन 6 सड़कों का होगा कायाकल्प
यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !
यूपी के इस जिले में रिंग रोड के निर्माण की तैयारी तेज, 300 करोड़ रुपए जारी
यूपी के इस जिले में बना अस्थायी रोडवेज, यात्रियों को मिलेगी राहत