आधार नामांकन में आ रही दिक्कतों के लिए अयोध्या में मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजरो एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आधार की ओरियन्टेशन ट्रेनिग दिनांक 05 जुलाई 2021 से कराने हेतु यू0आईडीएआई एवं आईसीडीएस के बीच समन्वय स्थापित कर शीघ्र प्रशिक्षण सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि 0-5 आयुवर्ग के साथ-साथ शेष समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियो के आधार नामांकन की समीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारीगण अपने-अपने जनपदो में सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) की समीक्षा बैठक कर प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करायें. आधार नामांकन अपडेशन हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक लेने की शिकायतें क्षेत्र से आती है, आधार केन्द्र पर रेट लिस्ट को डिस्प्ले किये जाने के निर्देश दिये गये. मण्डलायुक्त द्वारा समस्त मण्डल रजिस्टारों/एजेसिंयो को शीघ्रातिशीघ्र अक्रियाशील आधार किट्स को क्रियाशील कराने हेतु निर्देशित किया गया.
बैठक में ई-ड्रिस्ट्रिक मैंनेजर (सीएससी) जाहिददुल्लाह से आधार संबंधी प्रगति की जानकारी मांगे जाने पर संतोष जनक उत्तर न दे पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि आधार कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया को तेज किया जाये तथा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाये.
ताजा खबरें
About The Author
