आधार नामांकन में आ रही दिक्कतों के लिए अयोध्या में मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

आधार नामांकन में आ रही दिक्कतों के लिए अयोध्या में मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
ayodhya news in hindi

अयोध्या. आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में आधार नामांकन की प्रगति एवं आ रही परेशानियो के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गई. समीक्षा बैठक में लेफटिनेन्ट कर्नल (डा0 प्रवीण कुमार सिंह) सहायक महानिदेशक, भारतीय विशिष्ट पहचान प्रधिकरण अथारिटी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, सहायक प्रबन्धक, यूआईडीएआई, संयुक्त विकास आयुक्त, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अयोध्या मण्डल, अयोध्या के तथा मण्डल में आधार से सम्बन्धित जनपदो के नोडल अधिकारियो के रूप में अपर जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियो की उपस्थित में बैठक की गयी. मण्डलायुक्त ने बताया कि उ0प्र0 में जारी आधार कार्ड का प्रतिशत 92 है जबकि मण्डल में जारी आधार कार्ड का प्रतिशत 92.8 है. उन्होंने आगे बताया कि 0-5 आयु वर्ग के बच्चो का आधार नामांकन का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में 12.00 प्रतिशत है जबकि मण्डल का 11.2 प्रतिशत जिसको बढ़ाने हेतु सभी जनपदो के नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजरो एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आधार की ओरियन्टेशन ट्रेनिग दिनांक 05 जुलाई 2021 से कराने हेतु यू0आईडीएआई एवं आईसीडीएस के बीच समन्वय स्थापित कर शीघ्र प्रशिक्षण सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि 0-5 आयुवर्ग के साथ-साथ शेष समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियो के आधार नामांकन की समीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारीगण अपने-अपने जनपदो में सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) की समीक्षा बैठक कर प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करायें. आधार नामांकन अपडेशन हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक लेने की शिकायतें क्षेत्र से आती है, आधार केन्द्र पर रेट लिस्ट को डिस्प्ले किये जाने के निर्देश दिये गये. मण्डलायुक्त द्वारा समस्त मण्डल रजिस्टारों/एजेसिंयो को शीघ्रातिशीघ्र अक्रियाशील आधार किट्स को क्रियाशील कराने हेतु निर्देशित किया गया.

बैठक में ई-ड्रिस्ट्रिक मैंनेजर (सीएससी) जाहिददुल्लाह से आधार संबंधी प्रगति की जानकारी मांगे जाने पर संतोष जनक उत्तर न दे पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि आधार कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया को तेज किया जाये तथा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाये.

On

ताजा खबरें

यूपी में यहां लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, 5 दीन इस जगह सुनायेंगे हनुमंत कथा
यूपी के इस जिले को जल्द इस रूट पर मिल सकती है वंदे भारत
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स: IPL 2025 का महा एल क्लासिको मुकाबला!
यूपी में यहां बन रहा अंडरग्राउंड स्टेशन, जल्द कार्य होगा पूरा
Aaj Ka Rashifal 20 March 2025: कर्क, सिंह, मेष, धनु, मिथुन, कुंभ, वृश्चिक, कन्या, वृषभ,मकर, तुला, मीन का आज का राशिफल
यूपी में काटे जाएँगे 10 हजार कनेक्शन, बिजली विभाग का बड़ा एक्शन
यूपी में इन दो जिलो को जोड़ने वाली सड़क होगी चौड़ी, खर्च होंगे 42 करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए नए अवसर, 6000 नई फैक्ट्रियों की योजना
यूपी के इस जिले में न्यू टाउनशिप को लेकर सरकार ने जारी किए 409 करोड़ रुपए, 4 गाँव के जमीन का होगा भूमि अधिग्रहण
आईपीएल 2025: इस बार कोई भी विजेता कप्तान अपनी टीम की कमान नहीं संभाल रहा!