Ayodhya Crime News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Ayodhya News: मायके वालों के निर्णय के बाद ही अग्रिम कार्यवाही करेगी पुलिस

मिल्कीपुर-अयोध्या.(आरएनएस ) कुमारगंज थाना क्षेत्र के सराय धनेठी गांव में 26 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है हालांकि कुमारगंज पुलिस और विवाहिता के ससुरालीजन उसके मायके वालों का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना अंतर्गत सरायधनेठी गांव निवासिनी आरती भारती पत्नी विवेक भारती की बीते शुक्रवार कि रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक बीती रात विवेक चैहान ने अपनी पत्नी आरती चैहान से मारा पीटा था. जिससे क्षुब्ध होकर विवाहिता द्वारा रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई.
मृतका के मायके वालों के मौके पर आने एवं उनके द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद ही अंतिम संस्कार सहित अग्रिम कार्यवाही हो सकेगी. मृतका का मायका बरगदहा गांव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी में है. मृतका की मां एवं भाई दिल्ली शहर में रहते हैं.