Ayodhya Crime News: 188 गत्तों में 9332 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह द्वारा थाने की पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर रानीमऊ चैराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन का पीछा कर एक डीसीएम वाहन संख्या यूपी 15 सिटी 1966 में लदे 188 गत्तों में बन्द लगभग 9332 बोतलों में कुल 1630 लीटर विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया ,साथ ही वाहन चालक मनोज पुत्र हवा सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट नूनसर थाना बहल जनपद भिवानी राज्य- हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला आबकारी निरीक्षक द्वारा बरामद अवैध शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 22 लाख रुपये बताया गया है.बरामद अवैध अंग्रेजी शराब को बिना किसी वैध परमिट के तस्करी कर उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व को भारी क्षति पहुंचायी जा रही थी, जिस पर पटरंगा पुलिस जनपद अयोध्या द्वारा अवैध शराब की खेप को पकड़ व तस्कर को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व को भारी क्षति होने से रोका गया है.जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पटरंगा पुलिस टीम को 20 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा है.
ताजा खबरें
About The Author
