Ayodhya Covid-19 Updates: अयोध्या पहुंचे स्वास्थ्य जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा
अयोध्या. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर पहुंचकर कोविड वार्ड में संक्रमित मरीजों के चल रहे इलाज के बावत जानकारी ली तथा दवाओं एवं आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में सम्बंधित इंचार्ज से पूछतांछ की. तत्पश्चात मेडिकल कालेज में आक्सीजन प्लांट की प्रगति की जानकारी के साथ उसका भी निरीक्षण भी किया. तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे जनपद के कोविड संक्रमण की स्थिति, मरीजों के इलाज, संक्रमण की रोकथाम आदि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ कहा कि वर्तमान समय में हम सभी को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक फोकस करने के साथ लक्षण युक्त लोगों को चिन्हित करने के साथ उन्हें समय से मेडिसीन किट उपलब्ध कराने के साथ उनकी कोविड टेस्टिंग भी करायी जाय. यदि निगरानी समितियों के माध्यम से हम लक्षण युक्त व्यक्तियों के चिन्हांकन तथा उन्हें समय से मेडिसीन किट उपलब्ध कराने में सफल रहे तो निश्चित रूप से कोविड संक्रमण को रोकने में हम सफल रहेंगे.
close in 10 seconds