Ayodhya Corona News: विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रवाना किया 2 वैन
कोविड-19 जांच एवं उपचार हेतु 02 वैन को हरी झण्डी
अयोध्या. पूरा बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कोविड-19 जांच एवं उपचार हेतु 02 वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कोविड का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रो में रोकथाम हेतु आवश्यक है कि स्वास्थ्य टीम गांव-गांव जाकर कैम्प करे तथा लक्षण युक्त व्यक्तियो की तत्काल कोविड की जांच करने के साथ उनका उपचार कराये, दवाओ का किट दे, उन्हें क्वारंटीन व आइसोलेशन के नियमो के बारे में विस्तार से समझाये यदि लक्षण युक्त की स्थित गम्भीर है तथा वह कोरोना पांजिटव है तो उसे वैन से सामुदायिक केन्द्र भेजने की व्यवस्था कराये.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उन्होंने गोद लिया है ताकि इस क्षेत्र के गरीब व्यक्तियो का सही ढंग से इलाज हो सके. इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि ग्राम निगरानी समिति के साथ-साथ हर ब्लाक न्यूनतम 5 बैन द्वारा आरआरटी टीमे गांव गांव जाकर भ्रमण कर कोविड की जांच के साथ लोगों को जागरूक करेगी, जिनका रोड मैप बना लिया गया है. प्रतिदिन प्रत्येक बैन दो गांवों को कबर करेगी. गांवों में ही कोविड जांच, दवा का वितरण तथा स्कैनिंग की जायेगी यदि संक्रमित व्यक्ति की स्थिति गम्भीर है तो उन्हें मौके पर ही उपलब्ध चिकित्सक द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जिला चिकित्सालय रेफर किया जायेगा. अधिक संख्या में लक्षण वाले व्यक्ति के साथ में आये व्यक्तियों जिस गांवो में पाये जायेंगे उन गांवो में स्वास्थ्य कर्मी वैन से कैम्प करने के लिए भेजे जायेंगे, जहां वे कैम्प लगाकर लक्षण युक्त व्यक्तियो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो की कोविड जांच मौके पर कराया जायेगा यदि लक्षण युक्त व्यक्ति कोरोना पांजटिव पाये जाते है तो उनका गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल के साथ इलाज व संक्रमण फैलने न पाये इसका समुचित प्रबन्धन कराया जायेगा.उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन , तहसील, ब्लाक व स्वास्थ्य विभाग अपना पूरा फोकस ग्रामीण क्षेत्रो में करे ताकि कोविड संक्रमण पैर न पसारने पाये तथा कोविड संक्रमण को हर तरह से नियंत्रित करने के लक्ष्य के साथ कार्य एवं उसकी समीक्षा समय-समय पर की जा रही है. अभी यह कदापि न माने कि कोरोना का संक्रमण समाप्त हो गया है. सभी सावधनियां पूर्व की भांति बनाये रखे. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह मई का राशन सभी पात्र लोगों को दिया जा रहा है तथा जून, जुलाई व अगस्त माह का राशन भी दिया जायेगा.
जिलाधिकारी ने कोविड 19 संक्रमण से बचाव तथा इमरजेंसी की सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, सीएचसी अधीक्षक, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिपं सदस्य देवता पटेल, हरभजन गौड स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.