Ayodhya Covid News: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया बीकापुर सीएसची का निरीक्षण, कोरोना की तीसरी लहर से बचने के बताए उपाय
Ayodhya Covid Update: जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी ली
Leading Hindi News Website
On
अयोध्या. बीकापुर सीएचसी का जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, उपजिलाधिकारी केडी शर्मा के साथ औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी ली. इसके बाद वार्डो का निरीक्षण किया तथा दूसरे तल पर रखे वैक्सीन कक्ष का भी जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यदि तीसरी लहर आती है तो वह बच्चों को अधिक प्रभावित करने की संभावना है, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है. आक्सीजन बेड एवं आक्सीजन प्लांट लगाने के स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होने कहा कि गांव-गांव स्वास्थ्य टीम जाकर लक्षणयुक्त कोरोना की जांच करें यदि कोई भी पुरूष/महिला पांजिटिव मिलता है तो उसे शीघ्र कोरोना दवा किट उपलब्ध कराये तथा स्वास्थ्य टीम समय समय पर निगरानी करें.जिलाधिकारी ने आमजन लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना की जांच अपने निकट के सीएचसी, पीएचसी पर पहंुचकर करायें तथा सरकार एवं शासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी वैक्सीन लगवायें. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह, उपजिलाधिकारी केडी शर्मा, सीएचसी अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
On