Santkabir Nagar Election 2022: संतकबीरनगर की खलीलाबाद और मेंहदावल सीट से समाजवादी ने घोषित किया प्रत्याशी, जानें किसको मिला टिकट

Santkabir Nagar Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थित संतकबीरनगर की खलीलाबाद और मेंहदावल सीट पर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को प्रत्याशी का एलान किया. सपा ने खलीलाबाद सीट से अब्दुल कलाम और मेंहदावल से जयराम पांडेय को टिकट दिया है. वहीं बस्ती में हर्रैया सीट से त्रयंबक नाथ पाठक को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
इससे पहले कांग्रेस ने मेंहदावल और खलीलाबाद से सीट से प्रत्याशियों का एलान किया था. मेहदावल से कांग्रेस ने रफीका खातून और खलीलाबाद से अमरेंद्र भूषण को प्रत्याशी बनाया है. खलीलाबाद सीट से कांग्रेस पहले साहिबा खातून को टिकट दिया था.
इससे पहले रविवार को बस्ती के रुधौली विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने रुधौली से मौजूदा विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पत्नी संगीता जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया है.
Read Below Advertisement

गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
इसके अलावा बीजेपी ने बस्ती सदर से दयाराम चौधरी, हर्रैया से अजय सिंह, कप्तानगंज से सीए सीपी शुक्ल और महादेवा (सुरक्षित) से रवि सोनकर को प्रत्याशी बनाया है.
.jpg)
वहीं कांग्रेस ने बस्ती सदर से देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हर्रैया से लाबोनी सिंह, रुधौली से बसंत चौधरी और महादेवा से बृजेश आर्य को प्रत्याशी बनाय है.
.jpg)
इसके अलावा बसपा ने बस्ती सदर से आलोक वर्मा, हर्रैया से राजकिशोर सिंह, रुधौली से अशोक मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया है.