पूर्वांचल में चिट फंड कंपनियों का गोरखधंधा जोरों पर, इन जिलों तक फैला है काला कारोबार

पूर्वांचल में चिट फंड कंपनियों का गोरखधंधा जोरों पर, इन जिलों तक फैला है काला कारोबार
Rupixen Bcrzmnq9jbc Unsplash

भानू प्रताप सिंह

अयोध्या (Ayodhya News). अयोध्या जिले में लगभग 6 से अधिक चिटफंड कंपनियां लोगों को गुमराह करके एक वर्ष में डबल से अधिक पैसा रिफंड करने और मूलधन वापस करने का गोरखधंधा चला रही है. जिले में चल रहे गोरखधंधे में कुछ कंपनियां ऐसी है जो मीडिया के नाम पर भी गोरखधंधा चला रही है.

सूत्रों ने बताया स्वास्तिक ट्रेड्स, मां मीडिया, एनी बुलियन जैसी अनेक कंपनियां निवेशकों के दिए गए रकम का 8 से 20 फीसदी मासिक ब्याज दर रिटर्न कर रही हैं और इसके साथ-साथ वादा करती हैं किस समय पूरा होने पर उनका मूलधन भी वापस हो जाएगा.

Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल यह भी पढ़ें: Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल

सूत्रों के मुताबिक निवेशकों से कई गुना रिटर्न देने का वादा करके जो कि लगभग दिए गए रकम का 20 फीसदी मासिक रिटर्न तक का वादा किया जाता है यह चिटफंड कंपनियां निवेशकों के कई करोड़ रूपया को अच्छा खासा रिटर्न देने का वादा करके अंत में सब भाग जाएंगे, जिससे निवेशकों का बहुत ही ज्यादा नुकसान होगा जो कि अभी निवेशक समझ नहीं रहे है.

बस्ती में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग यह भी पढ़ें: बस्ती में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग

यह गुमराह करने वाला कार्य कंपनियों के एजेंटों द्वारा किया जा रहा है जिनको भी इन्वेस्ट करवाने के बदले अच्छा खासा कमीशन दिया जाता है. सूत्र ने बताया की इन कंपनियों में अयोध्या में तैनात पीएससी पुलिस बल के जवानों ने भी अच्छा खासा इन्वेस्ट किया है.

बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी यह भी पढ़ें: बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी

यह कंपनियां इस तरह काम करती है कि कोई निवेशक अगर इनको 100000 देता है तो उसके एवज में यह उसे लगभग 20000 प्रति महीना 1 साल तक इंटरेस्ट देंगी और 1 साल बाद उनका जमा की हुई पूंजी भी वापस देने की गारंटी देती है और तब यही निवेशक प्रशासन से गुहार लगाएंगे कि उनका उनका रुपया फला कंपनियां लेकर भाग गई ऐसी कंपनियों का नेटवर्क अयोध्या जनपद में ही ना होकर अगल-बगल के जनपद जैसे कि बस्ती सुल्तानपुर गोंडा अंबेडकरनगर सहित आसपास के जिलों में फैला हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक इन कंपनियों में दुगने की लालच में करोड़ों रुपया निवेशकों ने लगाया है और लगाते जा रहे हैं एजेंटों के माध्यम से अगर प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो 1 दिन ऐसा आएगा कि ये कंपनियां अयोध्या जिले से करोड़ों रुपया लेकर फरार हो जाएंगी और प्रशासन हाथ मलता रह जाएगा.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti